कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। पुलिस में इस बावत दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर भी दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुमानीवाला बाजार से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है, उसके पास से आधा किलो चांदी भी बरामद की है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान भोला पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश के रूप में कराई है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में दो आरोपी रवि पुत्र दुल्ला और कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू दोनों निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश फरार है।