बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

ऋषिकेश।
डोईवाला कोतवाल ने बताया कि देवेन्द्र मेहता पुत्र आत्माराम निवासी मीठी बेरी, थाना प्रेमनगर हरिद्वार कार से देहरादून की ओर आ रहे थे। लालतप्पड में कार से नीचे उतरते समय वह बस की चपेट में आ गये। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। मालूम हो कि 13 मार्च की रात्रि मृतक देवेन्द्र मेहता की पत्नी अनीता देवी की मृत्यू लच्छीवाला में रेल से कटकर हो गयी थी। देवेन्द्र मेहता अपनी पत्नी की अस्थियां विर्सजित करके हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लालतप्पड में बस दुर्घटना के बाद उसकी मृत्यू हो गयी।