ऋषिकेश।
उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र विशेषकर पूर्वांचल के लोगों की चारधाम यात्रा को सरल-सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के कार्यालय का ऋषिकेश नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने उद्घाटन किया। ऋषिकेश के अमितग्राम में अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल में रहने वाले लोगों के लिए चारधाम यात्रा आरामदेह बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी कार्यालय बनाया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस के चैयरमेन श्रीकांत सिंह ने कहा कि आज विभिन्न ट्रैवेल एजेंसी यात्रा के नाम पर तीर्थ यात्रियों से ज्यादा मुनाफा वसूल रही हैं। इस अवसर पर राहुल उपाध्याय, सिद्धार्थ रतूड़ी, भवानंद बंगवाल, सचिदानंद तिवारी, उपेंद्र प्रसाद भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद अर्जुन सिंह नेगी, सुनीता नेगी, शारदा देवी, सीमा आदि उपस्थित थे।