ऋषिकेश।
मंगलवार को महिला मोर्चा परवादून की अध्यक्ष अनीता ममगाईं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से गर्भावस्था के समय दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां दीं। बताया कि समय पर टीकाकरण, आयरन और कैल्शियम की गोलियों का डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार सेवन करते रहना चाहिए। नियमित जांच, आशाओं के माध्यम से स्वास्थ्य का निरीक्षण करने की सलाह भी दी। बताया कि राज्य सरकार ने खुशियों की सवारी के माध्यम से जच्चा-बच्चा को घर तक पहुंचाने की सुविधा भी दी है।
केन्द्र सरकार के मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर छह माह तक किए जाने के बारे में बताया। कहा कि सरकार के निर्णय से मां बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल कर सकेंगी। मौके पर ऊषा रावत, मंजू बलोदी, अनिता तिवारी, रमा रावत, सरला अग्रवाल, कमलेश जैन, सुजाता टुटेजा, दर्शनी नौटियाल, सुशीला बिष्ट, गुड्डी कलूड़ा, विरोजनी भट्ट, पन्ना देवी, रजनीबाला, आंनदी बिजल्वान, कोमल राजपूत, उषा जोशी, कमला गुनसोला आदि उपस्थित रहे।