मोबाइल लोक अदालत का आयोजन

ऋषिकेश।
मंगलवार को नगर पालिका ऋषिकेश के सभागार में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन हुआ। सिविल जज सीनियर डिवीजन उदय प्रताप सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन और न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश ममता पंत ने पांच लंबित मामलों का निस्तारण किया। उच्च न्यायालय से आए रमन सिंह, हेमंत सिंह ने लोक अदालत में कानून की जानकारी देने वाली किताबों का नि:शुल्क वितरण किया। बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा सचल वाहन विधिक सेवा रथ के माध्यम से कानून की जानकारी दी जा रही है। मौके पर अधिवक्ता प्रदीप वर्मा, एडीजीसी स्वरुप सिंह खरोला, संजय भटनागर, रवेन्द्र कुमार शर्मा, शांति स्वरुप वाष्र्णेय, सोनालिका त्रिपाठी, अजय ठाकुर, लाल सिंह मटेला, रमेश, भूपेन्द्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
वहीं, ऋषिनगरी के विभिन्न विद्यालयों में फीचर फिल्मों के माध्यम से स्कूली बच्चों को भी कानून की जानकारी दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का विधिक साक्षरता रथ राजकीय इण्टर कालेज आईडीपीएल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ऋषिकेश पहुंचा। उच्च न्यायालय से आए स्टॉफ ने फीचर फिल्मों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार अधिनियम, बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, श्रम कानून, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाना, महिलाओं के विधिक अधिकार, राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। विधिक साक्षरता रथ का संचालन रमन सिंह, एसएम सिलस्वाल व हेमन्त कुमार ने किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य जेपी कुशवाल, चण्डी प्रसाद घिल्डियाल, विजयपाल सिंह, रमाशंकर, डॉ. संजय सिंह, मीना शर्मा, अंजू रस्तोगी, मीनाक्षी बुटोला, लक्ष्मी चमोला, साधना सिंघल, तारा कन्नौजिया, पूनम रावत, सुनीता अधिकारी आदि उपस्थित थे।