ऋषिकेश।
प्रदेशभर में शराब ठेकों के विरोध में जहां महिलाएं सड़कों पर आईं, वहीं साहित्यकारों ने भी अपने गीतों और रचनाओं से विरोध के स्वर को आवाज। इन्हीं में एक युवा गायक कमल जोशी ने यूट्यूब पर शराब के खिलाफ दो गीतों को लांच किया। जिनमें क्या दारुन चन्न तुमारु डबल इंजन मोदी जी… और मातृशक्ति दिखौण सरकार तैं भारी दिदी भूल्यों दारु बंद करौण अबारि… गीतों को भी खूब सराहना मिली। अब कमल शराब के खिलाफ आंदोलित लोगों के बीच जाकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं।
कमल ने प्रतीतनगर रायवाला में पिछले 27 दिनों से धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचकर अपने गीतों से उनमें जोश भरा। ग्रामीणों ने उनके गीतों को खूब पसंद किया। जोशी ने कहा कि वह गीतों के साथ आंदोलनों में भी लगातार सक्रिय रहेंगे। इस मौके पर वार्ड सदस्य सतपाल सैनी, फ्यूंला रावत, दिनेश्वरी राणा, विमला परमाल, कमला तड़ियाल, विमला बिष्ट, बबीता सैनी, कमला भंडारी, चंद्रकांता देवी, दिवला चौहान, सीता चौहान, सौरभ थपलियाल, सुनीता चौहान, राहुल गुप्ता आदि मौजूद थे।