आरोप-विधायक समर्थक बताएं कि त्रिवेंद्र रावत के सीएम बनने पर कितनी खुशी हुई
गजेन्द्र नेगी।
क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियां से एक बार नहीं बार-बार मिलेंगे। उनका स्वागत भी करेंगे। ये कहना ऋषिकेश से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संदीप गुप्ता, उनके समर्थक जयदत्त शर्मा और ज्योति सजवाण का। प्रेमचंद अग्रवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर पार्टी छोड़ने वाले तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मंत्रियों से मिलने पर उठे सवालों का जवाब दिया।
प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ मंडल स्तरीय पदाधिकारियों का उनके सीएम और मंत्रियों से मिलने पर जताई गई आपत्ति गैरवाजिब है। दो टूक कहा कि उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया था। भाजपा का नहीं। इसकी वजह क्षेत्र का विकास था, जो कि 10 सालों से ठप पड़ गया था।
आरोप लगाया कि जो लोग उनके सीएम और मंत्रियों से मिलने पर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं वो बताएं कि 2008 के निकाय और 2009 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विधायक की क्या भूमिका थी। विधायक बताएं कि आखिर निकाय चुनाव में पार्टी को हार का सामना क्यों करना पड़ता है। आरोप लगाया कि विधायक समर्थक दिल पर हाथ रखकर बताएं कि उन्हें डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र रावत के सीएम बनने पर कितनी खुशी हुई। ऋषिकेश में रावत की ताजपोशी होने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया तो विधायक को परेशानी हो गई।
अब वो कुछ पदाधिकारियों से अनर्गल बयानबाजी करा रहे हैं। मौके पर गंभीर सिंह राणा, बलवीर सिंह चौहान, मनोज जखमोला, श्रवण जैन, प्रदीप द्विवेदी, रविंद्र पंवार, योगेश, अविनाश सिमल्टी, पदम शर्मा, राजेश राइटर, सतवीर तोमर, प्रेम सिंह बिष्ट, सतीश दुबे, सुजीत यादव आदि मौजूद थे।