सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

ऋषिकेश।
शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास एक निजी क्लीनिक के बाहर लगे कैमरे में नकाबपोश बदमाश दिखे हैं। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि घायल जोगेंद्र अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पांच पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

104a

104

सहारनपुर से ज्वेलर्स का किया पीछा
पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश में ज्वेलर्स जोगेंद्र सिंह से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सहारनपुर से ही उनका पीछा कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो रोडवेज की जिस बस में जोगेंद्र सवार थे, उसी बस में एक बदमाश भी सवार हो गया था। उस बदमाश ने ऋषिकेश पहुंचने पर पहले से ही बाइक पर खड़े दो बदमाशों को इशारा किया और पलभर में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।

105

105a