नेपाली फार्म खैरी खुर्द थाना थाना रायवाला निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने उनकी बेटी की गुमसुदगी दर्ज की। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने टीम गठित कर सीसीटीवी के आधार पर विकासनगर टीम रवाना करवाई। टीम के वापस लौटने पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुमशुदा लड़की को सागर थापा नामक युवक भगा कर ले गया है। इस समय वह पशु चिकित्सालय के पास लड़की के साथ खड़ा है। सूचना पर टीम पहुंची और लड़की सहित युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस ने 21 वर्षीय युवक सागर थाना पुत्र लक्ष्मण सिंह थापा निवासी ग्राम साहब नगर, रायवाला पर अपहरण और पोक्सो अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल रविंद्र पाल, कांस्टेबल अनुज चैधरी, महिला कॉन्स्टेबल टीना शामिल रहे।