त्रिवेणी घाट सहित आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण को पुलिस ने हटाया


त्रिवेणी घाट सहित आसपास के बाजार में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या अब आम हो गई है। इसी समस्या को देखते हुए घाट चौकी पुलिस ने बाजार में उतरकर अतिक्रमण हटाया।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगत सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, मालवीय रोड, चाट वाली गली सहित पूरे बाजार क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया है। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई है।