ऋषिकेश।
बुधवार को नगर पालिका सभागार में ड्रीम्स अनलिमिटेड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी उत्तराखंडी फीचर फिल्म के पोस्टर और म्यूजिक का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। व्यवस्था परिवर्तन मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता ममगाईं ने शिरकत की। निर्माता निदेशक अनिरूद्ध गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म बोडिगे गंगा की पटकथा अरूण प्रकाश बडोनी ने लिखी है। जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि फिल्म पलायन के साथ ही त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसमें अधिकतर कलाकार ऋषिकेश के है।
फिल्म के अभिनेता प्रशांत मशहूर हास्य अभिनेता घनानंद (घन्ना) के पुत्र हैं। फिल्म में दूसरे अभिनेता रणवीर चौहान है, जो श्यामपुर के रहने वाले है, जबकि अभिनेत्री शिवांगी भंडारी तपोवन की रहने वाली है। फिल्म के कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं। व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी एवं डॉ. सुनील थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में पुरुषोत्तम जेठूडी, ममता गुप्ता, रवि कुकरेती, धूम सिंह, विनोद जुगरान, संजीव चौहान, बलराम शाह, राजा ढींगरा, हर्षित गुप्ता, वेदप्रकाश शर्मा, संदीप शास्त्री, अमित गांधी, रिंकी भारद्वाज आदि मौजूद थे।