ऋषिकेश।
बुधवार को ऑटोनॉमस कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में अंग्रेजी के उच्चारण को लेकर विशेषज्ञों ने छात्रों को टिप्स दिए। मुख्य प्रवक्ता अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतेन्द्र कुमार ने छात्रों को अंग्रेजी का व्यवहारिक ज्ञान दिया। उच्चारण को लेकर उन्होंने छात्रों को किताबें भी वितरित की। मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से उच्चारण करने की विधि बताई। इस दौरान छात्रों ने कई सवाल भी पूछे। सेमिनार में डॉ. अशोक नेगी और डॉ. अंजू भट्ट ने सही उच्चारण के लिए अंग्रेजी के शब्दों का ज्ञान बढ़ाने की सलाह दी। कहा कि दिन-प्रतिदिन नए शब्दों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। छात्रों को अपना अग्रेंजी शब्दकोष बढ़ाने चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुषमा गुप्ता ने किया।
सेमिनार में डॉ. गुलशन ढींगरा, रिचा पुंडीर, देवेन्द्र भट्ट, शालिनी कोटियाल, डॉ. अशोक नेगी, मयंक रैवानी, अवंतिका पोरवाल, हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे।