ऋषिकेश।
शिक्षा के बदलते समय में छात्र-छात्राओ को व्यवहारिक पूर्ण ज्ञान दिया जाना जरूरी है। आज छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान की बदौलत शिखर तक ले जाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्रावाला में कोर इंटरनेशनल स्कूल के उदघाटन के अवसर पर कही। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर छात्र में प्रतिभा छिपी होती है। लेकिन स्कूल के शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे छात्र की प्रतिभा को समझे और उसे जिस क्षेत्र में उस छात्र की प्रतिभा प्रखर है, उसे आगे बढायें। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक लोकेश जैन, विरेश जैन, गौरव जैन ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बच्चे दबाव में न बढ़े और बच्चों के माता पिता की जेब पर ज्यादा खर्चा न हो। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल का क्रिकेटर युवराज की कंपनी स्पोर्टी बीन से समझौता हुआ है। जो बच्चों को खेल भी सिखायेगी। कार्यक्रम के दौरान रीना बिष्ट, अनुराधा, रूपाली, निहारिका, नीना जैन, प्रियंका रावत समेत अनेक शिक्षक, शिक्षिकायें व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।