देहरादून।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्दर सिंह रावत के बीजेपी कार्यकर्ताओ पर दर्ज राजनितिक मुकदमो के वापस लेने के एलान के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेताओ ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को वैसे ताओ सही करार दिया है लेकिन उनका ये कहना है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओ के मुकदमें वापस लेने की बात कही है जो लोकतंत्र में सही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्दर सिंह रावत सिर्फ अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री नहीं है वो पुरे प्रदेश के मुख्यम्नत्री है लिहाज़ा उन्हें सबके बारे में सोचना चाहिए था।
वही सीएम के बीजेपी कार्यकर्ताओ के ऊपर चल रहे राजनितिक मुकदमें वापस लेने के फैसले का बीजेपी नेताओ ने स्वागत किया है लेकिन कांग्रेस के इसको लेकर आ रहे बयानों पर बीजेपी नेता टिपण्णी भी करते नजर आ रहे है। उनका कहना है कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओ पर इस तरह के मुकदमे दर्ज किये गए थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मुकदमे वापस लेने के लिए कहा है इसलिए इस मामले में बयानबाजी करना सही नहीं है ।