न्यू ईयर पर शराब पर रोक लगाने की मांग

ऋषिकेश।
बुधवार को मैती संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कुसुम जोशी के नेतृत्व में सदस्य तहसील स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएसपी को अवगत कराया कि नए साल के जश्न के दौरान शहर में जगह-जगह सार्वजनिक स्थान पर शराब खूब परोसी जाती है। इससे मारपीट व एक्सिडेंट की घटनाएं होती है। इसलिए शराब के प्रयोग पर रोक लगानी चाहिए। जिसपर डीएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। मिलने वालो में सुषमा देवी राणा, संपत्ति देवी, बीना बिष्ट, वंदना बड़थ्वाल, उषा रावत, विमला कुकरेती, डॉ.राजे सिंह नेगी, उत्तम सिंह असवाल, विनोद जुगलान, कमल सिंह राणा, कमल सिंह बिष्ट, शीतल भट्ट सहित अन्य शामिल थे।