ऋषिकेश।
हरिद्वारमार्ग पर गुरुवार को सचल दस्ते ने चेकिंग के दौरान वाहन (यूके07सीसी,2108) को रोका। उसमें 15 कुंतल सागौन की लकड़ियां भरी हुईं थीं। कागजात न दिखाने पर वाहन स्वामी से मंडी शुल्क वसूला गया। दूसरे वाहन (यूपी12 एटी, 1948) को भी पकड़ा। उसके पास भी मंडी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। वाहन में 20 कुंतल यूके लिप्टस लकड़ी भरी थी। दोनों से करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मंडी समिति के अध्यक्ष रामविलास रावत ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सचल दस्ते चेकिंग कर रहे हैं। गुरुवार को एक दर्जन से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें दो वाहन पकड़े गए। अभियान में मंडी सहायक चन्द्रशेखर, किशनपाल सिंह, अनुपम सक्सेना, देवेन्द्र कुमार आदि शामिल थे। चेकिंग के दौरान हाईवे पर जाम लगने से दिक्कत भी आई।