शिवपुरी के पास खाई में गिरा स्कूटर, एक की मौत

स्कूटर में एक पैर फंसने से नहीं कूद पाए, परिजनों में शोक

ऋषिकेश।
रविवार देर रात शिवपुरी के पास स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बुजर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात सूरज सिंह चौहान (75) निवासी ग्राम सिलकणी गूलर (दोगी पट्टी) अपने रिश्तेदार भंवर सिंह निवासी चौदहबीघा के साथ स्कूटर से गूलर की ओर निकले।
लेकिन, इस बीच शिवपुरी के पास अचानक स्कूटर अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। भंवर सिंह तो छलांग लगाकर बच निकले, लेकिन सूरज सिंह का पैर स्कूटर में फंस जाने के कारण वह स्कूटर समेत सीधे खाई में गिर गए।

103

इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम है। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं लग रहे हैं। वहीं, शिवपुरी चौकी इंचार्ज राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।