रायवाला।
टिहरी हाइड्रो कारपोरेशन लिमिटेड ऋषिकेश से ड्यूटी कर घर लौट रहे सुरक्षा गार्ड कार की चपेट में आने से घायल हो गये। घायल को एम्बुलेंस की मदद से हिमालयन हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरूवार सुबह छिद्दरवाला निवासी प्रेम बहादुर क्षेत्री 57 पुत्र शेर बहादुर क्षेत्री टीएचडीसी से रात्रि ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। छिद्दरवाला में ग्रीन वैली होटल के समीप होंडा सिटी कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उनको जौलीग्रांट हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि कार चालक कार छोडकर फरार हो गया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि कार को थाने में खड़ा करवा दिया गया है।