स्व. इन्द्रमणी बड़ोनी सभागार की सीढ़ी से ग्रिल उड़ा रहे चोर

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश ने उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इन्द्रमणी बड़ोनी की स्मृति में पालिका परिसर में ही एक हॉल का निर्माण कराया था। नगर के बीचोबीच स्थित हॉल का लाभ स्थानीय लोग लेते आ रहे हैं। शादी जैसे कार्यक्रम भी हॉल में होते हैं लेकिन इन दिनों हॉल के ऊपर जाने के लिए सीढ़ी की ग्रिल लगातार कम हो रही है। एक छोर की सीढ़ी में तो लंबे हिस्से से ग्रिल गायब हो चुकी है।
सीढ़ी की ग्रिल लगातार कम होने की जानकारी पालिका प्रशासन के पास भी नहीं है। लोहे से निर्मित ग्रिल की कीमत महज कुछ हजारों में होगी लेकिन सीढ़ी से उतरते लोगों के लिए लगाई गई ग्रिल की कीमत लोगों के जान की कीमत से जुड़ी होने से स्वत: ही बढ़ जाती है।