कार और बोलेरो की भिड़ंत में युवक की मौत

नरेन्द्रनगर-भद्रकाली मोटर मार्ग पर हुआ हादसा
ऋषिकेश।
मुनिकीरेती थाने के एसओ रवि कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार शाम सवा चार बजे दिनेश सिंह रावत (46) निवासी इन्द्रप्रस्थ लेन नंबर 13, अपर नत्थनपुर देहरादून अपनी मारुति कार (यूए 07पी 3483) से अपने गांव से देहरादून लौट रहे थे। तभी भद्रकाली मंदिर से कुछ पहले ही एक मोड़ पर सामने से आ रही बोलेरो (यूके09जीए 0052) से भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल युवक और बोलेरो सवार दो लोगों को 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिनेश रावत को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। घायलों में जयपाल सिंह रावत (58) निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी नई टिहरी और श्रद्धा (21) निवासी संजय विहार कॉलोनी देहरादून शामिल हैं। एसओ ने बताया कि बोलेरो वन विभाग नई टिहरी की थी जो टिहरी जा रही थी।