असामाजिक तत्वों ने सात बसों के शीशे तोड़े

ऋषिकेश।
भोगपुर के मोहन सिंह रावत को पड़ोसी ने सोमवार देर रात 12.30 बजे फोन कर बताया कि किसी ने उनकी बसों के शीशे तोड़ दिए हैं। घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी बस को देखने पहुंचे तो बस के फ्रंट और बैक के शीशे टूटे मिले। वहीं इस बस से महज 100 मीटर दूरी पर खड़ी दूसरी बस को भी पास जाकर उन्होंने देखा तो उसके भी फ्रंट और बैक के शीशे टूटे थे। जानकारी होते ही इतनी देर में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
मोहन सिंह रावत ने बताया कि दो बसों के शीशे टूटे देख लगा कि कहीं और बसों के साथ तो ऐसी घटना नहीं हुई है, इसके चलते वह खोजबीन करने लगे तो इस मार्ग में खड़ी सात बसों के शीशे टूटे मिले। मामले की खोजबीन में वह इस मार्ग पर आगे बढ़े तो बाइक पर बैठे दो युवकों ने उन्हें देखकर अपनी बाइक स्टार्ट की और भगने लगे। उन्होंने दोनों युवकों का रायपुर तक पीछा किया लेकिन रात होने का फायदा उठाकर वे उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। उन्होंने रानीपोखरी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फ्रंट के शीशे की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। एक बस के सारे शीशे तोड़ डाले गए हैं जबकि छह बसों के फ्रंट और बैक के शीशे तोड़े गए हैं। एसओ रानीपोखरी ओमवीर सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।