शार्ट सर्किट: विदेशी की बाइक जलकर खाक

ऋषिकेश।।
मुनिकीरेती थाने के प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे श्रीनगर मार्ग पर बुलेट बाइक में आग लग गई। इसे फ्रेंच नागरिक लूडो चला रहा था। धुआं निकलते देख विदेशी ने बाइक गिरा दी जिससे पेट्रोल फैलते ही बाइक ने आग पकड़ ली। तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल को भी बुला लिया गया। करीब आधा घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से बाइक राख हो गई। इस दौरान श्रीनगर मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर गाडियां श्रीनगर भेजी।