ऋषिकेश।
एम्स रोड स्थित आवास विकास क्षेत्र के एक घर में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाया। इस दौरान बिजली से चलने वाले उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। एसएचओ सुरेन्द्र सिंह सामंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया घर में शॉर्टसर्किट से आग लगी है। आग लगने के दौरान घर में कोई नहीं था।