पुलिस गुमशुदगी दर्ज नही कर रही है जज साहब

ऋषिकेश।
रविवार को श्यामपुर ग्राम सभा खदरी खडकमाफ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने ऋषिकेश न्यायधीश सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक श्रीवास्तव के सामने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी। मौके पर ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने का आरोप लगाया। वहीं मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी ग्रामीणों ने सवाल खडे किये। ग्रामीण राम प्रसाद ने अपने होनहार बेटे की उच्च शिक्षा के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। बोक्सा जाति के चतर सिंह ने पुलिस पर अपने दामाद की गुमशुदगी दर्ज करने मे टालमटोल करने का आरोप लगाया। 101
ऋषिकेश न्यायधीश सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। मौके पर उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर, उपप्रधान टेकसिंह राणा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह, एसएम सिलस्वाल, तुलसा देवी, रायचन्द गौड़, समाजसेवी विनोद जुगलान, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुचित्रा सिंह आदि उपस्थित थे।