स्वनिर्मित परिधानों से रैंप पर थिरके छात्र

ऋषिकेश।
इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के वार्षिक समारोह में छात्रों ने स्वयं निर्मित परिधानों का प्रदर्शन किया। छात्र अपने द्वारा बनाये गये परिधानों को पहनकर रैंप पर चलें। समारोह में प्रतियोगियों से सवाल भी पूछे गये। जश्न-2017 के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में मिसेस 2017 एफआईटी दिनेश्वरी, मिस्टर 2017 एफआईटी विजय सेमवाल व मिस 2017 आईएफटी प्रतिभा राना को खिताब से नवाजा गया। रनरअप हिमानी, भावना, रिना क्षेत्री रहे। मौके पर वर्षा खन्ना, मलिक, रीना, सारु, अंजलि, प्रतिमा, पूजा, प्रिया, कविता, शिल्पा, सुचिता आदि मौजूद थे।
वहीं, हरिचन्द आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गई। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सौम्या को मिस फेयरवेल चुना गया। मौके पर संस्थापक हरिचन्द गुप्ता, प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा आदि मौजूद थे। उधर, शिवालिक भागीरथी पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा दस के छात्रों को विदाई दी गयी। रंगारंग कार्यक्रम में कैटवॉक, पेपर डांस, चम्मच गेम, म्यूजिक चेयर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस्टर शिवालिक के खिताब से सचिन रावत व मिस शिवालिक के खिताब से प्रीति रजवान को नवाजा गया। मौके पर प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधानाचार्य आरएन बिडालिया आदि मौजूद थे।