स्कूल कर रहे परीक्षा के विशेष इंतजाम
ऋषिकेश।
नगर में वायरल, चिकनगुनिया और डेंगू का कहर जारी है। ऐसे में स्कूल के छात्र भी इन बीमारियों से अछूते नही रहे। कई छात्रों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा छूटी तो कई छात्र बीमार अवस्था में ही परीक्षा देने पहुंचे। बीमार छात्र का परीक्षा परिणाम अनुकूल नही रहा। नगर में दो दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूल है। जिनमें से सीबीएसई स्कूल अब इन छात्रों को राहत देने की तैयारी कर रहे है।
श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी ने बताया कि अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं सितम्बर में हो चुकी है। लेकिन वायरल व चिकनगुनिया के चपेट में आने से कई छात्र परीक्षा नही दे पाये। कई छात्र बीमारी में ही परीक्षा में शामिल हुए लेकिन उत्तीर्ण नही हो पाये है। ऐसे में सीबीएसई के नियम के अन्र्तगत इन छात्रों की दोबारा से परीक्षा कराई जायेगी।
एसबीएम के प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अक्तूबर के बाद ऐसे छात्रों की परीक्षा कराने की विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहाकि फेल छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड फेल और परीक्षा ड्राप करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का एक मौका और देता है।