लगातार बारिश से बीन नदी का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से बीन नदी उफान पर है। ऐसे में बीन नदी में वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यहां उफनती नदी में कई बार वाहन फंसने से यात्रियों की जान मुसीबत में फंस चुकी है। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गंगा भोगपुर से आगे बैराज चीला-हरिद्वार मार्ग के बीच में पड़ने वाली बीन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने पर हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे वाहन बमुश्किल पार हो सके।
खतरे की आशंका को देखते हुए लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच आवाजाही करने वाले वाहनों को रोक दिया। यातायात बाधित होने पर नदी के इस पार और उस पार वाहन खड़े गए और जलस्तर कम होने का इंतजार करने लगे। करीब 11 बजे नदी का जलस्तर घटा तब जाकर मार्ग पर बाधित यातायात सुचारू होने पर रास्ते में फंसे यात्रियों ने राहत महसूस की। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि बीन नदी के उफनाने से बैराज चीला-हरिद्वार मार्ग पर करीब दो घंटे यातायात अवरुद्ध रहा। जलस्तर कम होने पर वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम भी तैनात की गई है।

बीन नदी में फंसे वाहन, पुलिस ने की कड़ी मशक्कत

104

ऋषिकेश।
ऋषिकेश से चीला होकर हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर बीन नदी के ऊफान में एक बार फिर कई वाहन फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बस नदी में बहने से बाल-बाल बची, इस बस में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए इन दिनों ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में भारी भीड़ जुटी है। ऋषिकेश हरिद्वार के बीच वाहनों का दबाव भी अधिक बढ़ गया है, जिससे कुछ ट्रैफिक को चीला मार्ग पर डायवर्ट किया गया हैं। लगातार बारिश के कारण शनिवार की सुबह एक बार फिर से बीन नदी में उफान आ गया। सुबह करीब 9 बजे यहां से गुजर रहे करीब एक दर्जन वहां नदी में फंस गए। इस दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश की और आ रही एक बस तेज बहाव में रपट भी गई। जिससे बस में सवार कांवड़ यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ आगे तक अनियंत्रित होने के बाद बस रुक गई। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बहार निकल गया। पुलिस ने यहां फंसे वाहनों को किसी तरह बहार निकला। अब नदी में पानी काम होने के बाद फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।