शाॅर्ट की चपेट में आए दुकानदारों से मिले स्पीकर, ली पूरी जानकारी

ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग स्थित बड़ी मंडी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्टसर्किट की जांच अब विद्युत विभाग को करनी होगी। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने घटना के बाद मौके पर जाकर पीड़ितों से पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं, जिला प्रशासन को प्रभावितों को उचित मुआवजा देने को कहा।

दरअसल, शॉर्ट सर्किट होने से 5 दुकानों में आग लग गई। जिनमें महेंद्र कुमार मद्धेशिया, आकाश मद्धेशिया, बादल जायसवाल, राशिद और इरफान की पान भंडार, फलों की दुकान सहित एक फुटकर की दुकान थी। अग्निशमन टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इससे पहले पांचों दुकानों का सामान आग में जलकर राख हो गया। जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

मौके पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने पहुंचकर प्रभावित दुकानदारों से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने आग लगने से होने वाली हानि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही उप जिलाधिकारी को दूरभाष पर प्रभावित दुकानदारों की हानि का निरीक्षण कर उचित मुआवजा देने की बात कही। वही, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को अग्निकांड मामले की जांच के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, मंडी समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गिरीश छाबड़ा, विनोद जयसवाल, दीपक भारद्वाज, सुमित पवार, विवेक तिवारी, चंद्रभान, ऋषि जयसवाल, मनदीप, वरुण सैनी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

बड़ी सब्जी मंडी के बाहर लगी आग से लाखों का नुकसान, पांच दुकानें जलीं

हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी में बुधवार तड़के शॉर्ट सर्किट से पांच दुकान जलकर स्वाह हो गई। सूचना पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इससे पहले दुकानों में रखा सामान आग तबाह हो गया।

अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया की बुधवार तड़के 1 बजे तक 15 मिनट पर फायर विग्रेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी में बाहर फल व सब्जी की फुटकर की दुकानों में आग लग गई। सूचना पर तत्काल एक बड़े अग्निशमन वाहन को लेकर फायर विग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकानों पर लगी आग इतनी भयंकर रूप धारण कर लिया था। आग लपटें आसमान में दिखने लगी। करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। इससे पहले पांचों दुकानों का सामान आग में जलकर राख हो गया।

अग्निशमन अधिकारी बीरबल ने बताया की प्रथमदृष्टतया मामला शॉर्ट सर्किट से लाग लगने की वजह बताई जा रही है। बताया की इन दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है। जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी। बताया की करीब पांच लाख रूपये का नुकसान होने को दावा दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है