ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने साइकिल रैली निकालीं

साइकिल राइडरों ने विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। शुक्रवार को ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने साइकिल रैली का आयोजन किया। इसका शुभारंभ समाजसेवी डॉ. आरके गुप्ता, रेड राइडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला, ब्लू राइडर्स के अध्यक्ष ज्योति शर्मा, संरक्षक शैलेन्द्र बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया।
जयेंद्र रमोला ने कहा कि स्वस्थ जीवन व शुद्ध पर्यावरण के लिए साइकिल को बढ़ावा देना होगा। ज्योति शर्मा ने कहा कि करोना के समय साइकिल घर पहुंचाने का जहां एक मात्र साधन बना। आज वही वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इसका उपयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान साइकिल रैली कोयलघाटी से एम्स मार्ग, बैराज, आईडीपीएल गोल चक्कर, हरिद्वार राजमार्ग से होते हुए वापस कोयल घाटी में पहुंचकर संपन्न हुई। चीला के समीप सभी राइडर्स ने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर दीपक नेगी, नीरज शर्मा, अब्दुल रहमान, राकेश सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप असवाल, विजेंद्र रतूड़ी, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, पंकज ब्रेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, मुकेश कृषाली, राजीव लखेरा, शैलेन्द्र भंडारी, बूटा सिंह, सुभाष नेगी, बिट्टू राणा, अवनीष शाह, मंयक शाह, विनायक सूद, पंकज अरोड़ा, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, साहिल जुगलान, आयुष कंडवाल, मोनू गांवड़ी, यशोदा बिष्ट, विकास अग्रवाल, विमल रावत, कृतार्थ कृषाली, आशु व्यास, नागेंद्र सिंह, मुन्ना गुप्ता उपस्थित रहे।

ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने सदस्यों के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया

ब्लू राइडर की संजय गुप्ता एकादश और संजय शर्मा एकादश के बीच गंगा भोगपुर के पास मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच का आयोजन ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश के द्वारा किया गया था।
गंगा भोगपुर के पास मैदान में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब की दो टीमों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में संजय गुप्ता एकादश ने संजय शर्मा एकादश को 4 विकेट से हराया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर संजय गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संजय गुप्ता ने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 32 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही संजय शर्मा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 73 रन बनाए और सर्वाधिक चंद्र बल्लभ डिमरी ने 30 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।
वहीं संजय गुप्ता एकादश की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट और 2 स्टंपिंग विनय पाण्डेय ने किया। इस आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए संजय गुप्ता एकादशी मात्र 16 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विनय सारस्वत ने संयुक्त रूप से टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और मैच में अंपायरिंग भरत गुसाईं जी ने की।
इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश सिंह मियां, विजेंद्र रतूड़ी, बलवीर जैसल, अब्दुल रहमान, मनीष शर्मा, योगेश पाल, अशोक नेगी, कमलेश डंगवाल, सौरभ नैथानी, नटवर श्याम, प्रकाश डोभाल, वीरेंद्र नौटियाल, चंद्र नेगी, पंकज ब्रेजा, अनुराग अग्रवाल, आशीष मिश्रा, मनोज प्रसाद, नवीन भट्ट, राजन, अजय प्रजापति, मनोज रावत, यशपाल चौहान, महेश चंद्र सती, राजीव आनंद, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ब्लू राइडर साइकिल क्लब हर वर्ष 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का करेगा आयोजन

ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने आज गांधी जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं उत्तराखंड अमर शहीदों की स्मृति में साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली को ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट और अजय गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर सुबह 6 बजे रवाना किया।
इसके बाद साइकिल रैली, अमित स्मारक से देहरादून रोड गोपाल कुटी पहुंची। जिसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर सभी ब्लू राइडर सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साइकिल रैली का समापन त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर हुआ, जहां गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि द्वारा रैली स्वागत किया गया।
गांधी स्थल पर सभी ब्लू राइडर सदस्यों का सम्मान करते हुए जनप्रतिनिधि व एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद एवं जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्त रुप से सभी साइकिल राइडरो को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। सदस्यों ने मुजफ्फरनगर रामपुर में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और समय-समय पर शहीदों की याद में ब्लू राइडर परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करने की बात भी कही।
कार्यक्रम संयोजक मनोज सेठी, अब्दुल रहमान और संजय शर्मा की देखरेख में रैली संपन्न हुई। इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य संजय गुप्ता, विजेंद्र रतूड़ी, भरत गुसाईं, अश्वनी व्यास, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, सौरभ नैथानी, सुनील प्रभाकर, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज बेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, ललित सक्सेना, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मनोज रावत, मुकेश जैन, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, शेखर क्षेत्री, अतुल सरीन, दिनेश कोठारी, प्रिंस सक्सेना, राजीव लखेरा, अजय प्रजापति, राघव भटनागर, अमनदीप, विजय रावत, अमित उप्पल, नीरज अग्रवाल, नमित व्यास, प्रकाश डोभाल, नितिन राणा, गिरीश, विकास, गजेंद्र रावत, वीरेंद्र, महेश, राजीव आनंद, (9 साल के बच्चे आराध्य नैथानी, रूद्र, कृतार्थ, कृषाली,) आर्यन राजपूत, अमन सोहेल, अरब अग्रवाल, सारंग चौहान, रॉबिन कलूड़ा, अभिनव ब्यास, कुशाग्र राणा, सुजीत मंडल, नमन चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि भारी संख्या में ब्लू राइडर उपस्थित थे। रैली का संचालन जितेंद्र पाठी ने किया।
इस अवसर पर छोटे बच्चों ने भी बिना रुके पूरे रूट पर राइडरो के साथ पूरी साइकिल चलाई।