लापता युवक को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक लक्ष्मी देवी पत्नी सुरेंद्र निवासी गुमानीवाला ने पुलिस को बताया कि उनका 12 साल का बेटा नवदीप बिना बताए घर से कहीं चला गया है। आस पड़ोस में पूछताछ करने पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस ने बालक की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ही घंटों में गुमानीवाला के निर्माणाधीन मकान से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बालक ने पुलिस को बताया परिजन की डांट से नाराज होकर वह यहां पर छुप गया था। परिजन को बुलाकर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया है।

फौजदारी के 14 साल पुराने में आरोपित हुआ बरी

न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला की अदालत ने 14 साल पुराने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषमुक्त किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता लाल सिंह मटेला ने बताया कि वर्ष सात अक्टूबर 2007 को सरिता राणा नामक महिला ने जौलीग्रांट पुलिस चौकी में तहरीर दी थी। बताया था कि उनके पति दिनेश कुमार राणा बाइक से देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। तभी खुशाल सिंह सजवाण ने उनके पति की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उनके पति की मौत हो गई थी। उन्होंने खुशाल सिंह पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया था। इसी क्रम में पुलिस ने भी खुशाल सिंह सजवाण पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
अधिवक्ता लाल सिंह मटेला ने बताया कि मामला देहरादून स्थित सीजेएम न्यायालय करीब 10 वर्ष तक चला। इसके बाद वर्ष 2018 में डोईवाला में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में स्थानांतरित हुआ। अधिवक्ता लाल सिंह मटेला की मजबूत पैरवी की बदौलत न्यायाधीश मीनाक्षी दुबे ने आरोपित खुशाल सिंह सजवाण को दोषमुक्त किया है।

बुली बाई ऐप मामले में मुख्य आरोपी महिला उत्तराखंड में गिरफ्तार

’बुलीबाई’ ऐप मामले में मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी एक महिला है, जिसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
मुंबई पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। मुंबई पुलिस साइबर सेल ने ’बुली बाई’ ऐप मामले में बेंगलुरु से जिस 21 वर्षीय आरोपी विशाल कुमार को पकड़ा है जो इंजीनियरिंग छात्र है। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने सोमवार को पुलिस को “बुली बाई“ ऐप के डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था जिसके बाद इस मामले में ये पहली बड़ी कार्रवाई है।

क्या है मामला?
शनिवार को एक महिला पत्रकार ने बुल्ली बाई ऐप पर ’डील ऑफ द डे’ बताकर बेची जा रही अपनी तस्वीर को शेयर किया। पत्रकार ने ट्विटर पर कहा, “यह बहुत दुखद है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको अपने नए साल की शुरुआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है।“ पार्टी लाइन से हटकर नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के साइबर उत्पीड़न की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने इसके लिए दक्षिणपंथी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “नीलामी“ के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिनकी तस्वीरों को बिना अनुमति से लिया गया था और उनसे छेड़छाड़ की गई थी। एक साल से भी कम समय में ऐसा दूसरी बार हुआ है।

ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोतवाल से मिले

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कोतवाली पुलिस से की है। सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी से मिला। बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इससे शहर के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने आवास विकास कॉलोनी, भरत विहार और छोटी सब्जी मंडी में हुई चोरियों का उल्लेख किया। खुलासा नहीं होने पर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है। एक स्वर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। मौके पर अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, दीपक बंसल, रवि जैन, आशु अरोड़ा, योगेश कालड़ा, आशु डंग, अभिषेक शर्मा, दीपक दरगन, राजू गुप्ता मौजूद रहे।

बाइक और मोबाइल की लूट करने वाले युवक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बाइक और मोबाइल लूट के आरोप में ऋषिकेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राजेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गली नंबर 14 शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निर्मल आश्रम के पास से दो अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयराम आश्रम तिराहे से दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि हत्थे चढ़े युवकों की पहचान सुजल जाटव पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती, ऋषि प्रसाद पुत्र भुलाई प्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन कुमार शामिल रहे।

रायवाला में नाबालिग युवती की जहर खाने से मौत


रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि कनखल थाना पुलिस ने मामले की सूचना दी। बताया की सत्यमित्रानंद आश्रम, हरिपुरकलां की छात्रा प्रीति निवासी हिम्मपुर-गहराना, अवागढ़, यूपी हाल निवासी जगदीश आनंद आश्रम, हरिपुरकलां की संदिग्ध हालात में जहर खाने से अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

दो युवकों ने पुलिस ने बरामद किए नशे के 290 इंजेक्शन


पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर के स्कूटर पर सवार दो युवकों को रोककर चेकिंग की गई। इसमें उनके पास से दो अलग-अलग ब्रांड के कुल 290 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस दौरान औषधि निरीक्षक अनीता भारती को भी मौके पर बुलाकर बरामद इंजेक्शन को चेक करवाया गया। इसमें औषधि निरीक्षक ने बताया कि यह इंजेक्शन पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवकों की पहचान कासिब पुत्र एहसान अली और रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में की गई है। इसके साथ ही पकड़े गए युवकों को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बंद घर में चोरी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजीव सिंघल पुत्र स्व. नंद किशोर सिंघल निवासी आदर्शनगर ने बताया कि 12 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर से ज्वेलरी सहित अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास से दो लोगों को पकड़ा।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपियों की पहचान सुल्तान अली पुत्र हैदर अली, नरेश पुत्र प्रसादी लाल दोनों निवासी गोविंदनगर, झुग्गी झोपड़ी के रूप में हुई है। बताया कि आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। टीम में उपनिरीक्षक मुकेश नेगी, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, कमल जोशी, सोनी, मनोज आदि शामिल रहे।

मासूम जिदंगियों से अपने शौक करवाता था पूरा, पुलिस ने की कार्रवाई

विशेष मानव तस्करी रोकथाम इकाई और पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ऋषिकेश में मासूम बच्चों की आड़ में भीख मांग कर अपने शौक पूरे करने वाले एक व्यक्ति को दो मासूम बच्चों के साथ पकड़ लिया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य हेमंत कुमार कुमार ने बताया कि मंगलवार को विशेष मानव तस्करी रोकथाम इकाई और पुलिस की टीम द्वारा ऋषिकेश में बच्चों की आड़ में भीख मांगने वाले एक भिखारी की शिकायत ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ता अमित वत्स द्वारा टीम को पिछले काफी समय से दी जा रही थी कि एक साधु ऋषिकेश में छोटे मासूम बच्चों को त्रिवेणी घाट सहित सार्वजनिक स्थानों पर बैठा कर चला जाता है। शाम तक जितने भी पैसे इकट्ठे होते हैं उनको एकत्रित कर ले जाता है।
इस शिकायत को टीम के सदस्यों ने गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को ऋषिकेश में चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य ऋषिकेश प्रभारी रचना, यशवीर रावत, नीलम चौहान और पुलिसकर्मी मनवीर शाह, धर्मेंद्र कुमार, रैना रावत ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में त्रिवेणी घाट, मेन बाजार और हरिद्वार मार्ग पर छापेमारी की।
उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे एक ढाई वर्ष की मासूम बच्ची रूपा और 8 महीने का बच्चा सड़क के किनारे बिछी चादर पर बैठा था। चादर पर लोग खाने पीने का सामान और पैसे डालकर जा रहे हैं। लेकिन उनके पास कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था। जिसे देखकर टीम के सदस्य बच्चों को बैठाने वाले व्यक्ति की तलाश में प्रतीक्षा करते रहे।
कुछ समय बाद इन बच्चों के पास सूरज पुत्र राजेंद्र ईसापुर तहसील, तिलहर पोस्ट ऑफिस निगोही जिला शाहजहांपुर आया और बच्चों के पास से पैसे इकट्ठे करने लगा जिसे उक्त टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह दोनों बच्चे उसी के हैं, और वह बच्चों की आड़ में अपने शौक पूरे करने के लिए भिक्षावृत्ति करता है। जो कि हाल में ऋषिकेश के बाजार में ही रात को सोता है। जिसे टीम पकड़ कर देहरादून ले गई है। टीम सदस्य हेमंत कुमार धीमान ने बताया कि पकड़े गए बच्चों को टीम सदस्यों ने बाल कल्याण समिति को देखभाल के लिए सौंप दिया है। सूरज को कल सक्षम मजिस्ट्रेट के सम्मुख अग्रिम कार्रवाई के लिए पेश किया जाएगा।

मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, एम्स की लाईब्रेरी से किया था चोरी

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिकायकर्ता इति जैन पुत्री डॉक्टर पंकज जैन निवासी न्यू आवास विकास जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी एमीबीबीएस अंतिम वर्ष एम्स, ऋषिकेश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसका और एक अन्य का मोबाइल एम्स की लाइब्रेरी से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। छानबीन के बाद संदिग्ध की पहचान की गई। जिसे यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोर की पहचान वीरपाल पुत्र ओमपाल सुमन निवासी ग्राम सेमी, खेड़ी बहेड़ी देवरनिया, बरेली यूपी के रूप में कराई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चोरी का माल बरामद होने पर धारा 411 की भी बढ़ोत्तरी की गई है।