लखीमपुर में किसानों की मौत को हत्या बताकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार का पुतला फुका

तीर्थनगरी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री दीपक जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद सभी ने कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी।

उन्होंने कहा कि लखीमपुर में किसानो के साथ हुई घटना का पूरी तरह से विरोध करते हैं। कहा कि वह इस बात का भी विरोध करते हैं कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी जब मौके पर जा रही थी, तो उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह बिल्कुल भी न्याय उचित नहीं है। उक्त घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला दहन किया और कोतवाली ऋषिकेश में गिरफ्तारी दी।
इस मौके पर एकांत गोयल, विजयपाल रावत, विवेक तिवारी, हिमांशु कश्यप, रोशनी देवी, जितेंद्र पाल पाठी, सरोज देवरानी, सरोजनी थपलियाल, रविंद्र, गैरोला, मधु जोशी, पुष्पा मिश्रा, अभिनव मलिक, विमला रावत, जयपाल, अमित सागर आदि उपस्थित रहे।

मृतक किसान का परिवार गरीबी में कर रहा जीवन यापन

स्वाड़ी गांव के मृतक किसान राजू कुमार के परिजन बेहद गरीबी में जीवन-यापन कर रहे हैं। परिवार के मुखिया की मौत के बाद पूरा परिवार चिंतित है। चिंता जीवन-यापन की भी है और बैंक का ऋण चुकाने की भी। जो कमाने वाला था वह तो रहा नही, इसलिए आगे क्या होगा परिवार इसी चिंता में डूबा है। परिवार अभी मौत के सदमें से नही उभर पाया है। रहने के लिए मकान के नाम पर उनके पास दो जर्जर कमरे हैं। एक में परिवार के सात सदस्य रहते हैं और दूसरे कमरे में पशु रहते हैं। मकान भी इतना जर्जर है कि कभी भी गिर सकता है बारिश होने पर उससे पानी टपकता है। गौर करने वाली बात यह है कि उक्त परिवार के पास शौचालय भी नही है। परिवार में कोई भी कमाने वाला नही है। मृतक का सबसे बड़ा बेटा चौबीस साल का अजयवीर भी बेरोजगार है। मृतक का बैंक से लोन ले रखा था और लोन न चुका पाने की वजह से वह कई दिनों से तनाव में था और इसी वजह से उसने आत्म हत्या की। खास बात यह है कि शासन-प्रशासन यह कतई मानने को तैयार नही है कि उसने ऋण की वजह से आत्महत्या की। उसकी पत्नी रोशनी देवी ने बताया कि उसके पति राजू की कोई और समस्या नही थी, उसका किसी से कोई विवाद भी नही था और वह बीमार भी नही था, लेकिन दो बैंको से कर्ज लेने कारण वह कई दिनों से तनाव में था। बैंक कर्मचारी कई बार घर में भी आये और उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए कई बार फोन भी किया। इसी तनाव की वजह से उसने आत्म हत्या की है।