टापू में फंसे होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद बचाया

आज दोपहर करीब पौने दो बजे स्वामी नारायण घाट पर शाहजहांपुर के पांच लोग टहल रहे थे। वह इस दौरान गंगा के बीच बने टापू पर पहुंच गए। इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ गया और चीफ पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने यह देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर जल पुलिस के जवान अन्य फोर्स के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद पांचों लोगों को सुरक्षित टापू से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

एसएसआई रमेश सैनी ने सभी की पहचान विशाल शर्मा पुत्र जयचन्द्र शर्मा, विकास शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा, राकेश पुत्र अमर नाथ, आदित्य पुत्र एसके शर्मा और गोपाल पुत्र राम नरेश शर्मा के रूप में कराई है। बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनका पता दुर्गा टाकीज शाहजहाँपुर है। रेस्क्यूू में कांस्टेबल सुभाष ध्यानी , बिदेश चैहान, गजपाल सिंह, गोताखोर पुष्कर रावत और पियूष चैहान शामिल रहे।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसे पांच, पुलिस ने निकाला

लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष राकेन्द्र सिंह कठैत को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नीलकंठ बाइपास मार्ग पर स्थित गोवा बीच पर अचानक पानी आ जाने के कारण दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग टापू पर फंस गए हैं। सूचना प्रसारित होते ही आनन-फानन में थाना लक्ष्मण झूला व जल पुलिस के जवान मौके के लिए रवाना हो गए। गोवा बीच पर दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग फंसे हुए थे। इन्हें जल पुलिस व स्थानीय पुलिस ने डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ा। थानाध्यक्ष राकेन्द्र सिंह कठैत ने इनकी पहचान लिलिया निवासी यूक्रेन, मेल निवासी फ्रांस, हेमलता पुत्री मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली, विकास शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा और आकाश शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा दोनों निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में कराई।