कांग्रेस ने पराजय की समीक्षा की, बोले मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की पराजय को लेकर समीक्षा बैठक व आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर समीक्षा हुई, हार के कारणों पर विचार विमर्श हुआ। समीक्षा बैठक में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में निस्वार्थ होकर कार्य करने के लिए उनका आभार जताया। रमोला ने कहा कि कांग्रेस में सदैव जनहित मुद्दों पर संघर्ष किया है आगे भी करती रहेगी। अब नगर निगम के चुनाव होने हैं, 2 साल बाद लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेंगे। रमोला ने बताया कि हमने ऋषिकेश के जनहित मुद्दों को उठाकर चुनाव लड़ा, कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से कोई कमी नही छोड़ी व पूरी मेहनत की, परन्तु हम जनता के बीच अपनी जगह नहीं बना पाये हम पूरी ताक़त से विधानसभा ऋषिकेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं , हम ऋषिकेश में जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे और सत्ता पक्ष को विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित था परंतु कांग्रेस में ही कुछ ऊँचे पदों पर बैठे पदाधिकारियों ने भीतरघात किया, जिस कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई, सजवाण ने कहा कि ऊँचे पदों पर बैठे जो पूरे चुनाव में ग़ायब रहे ग़द्दार पदाधिकारियों का पार्टी स्तर व सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिये। संगठन का पुनर्निर्माण होगा जो कमियां है उसमें सुधार होगा, पार्टी संघर्ष जारी रखेगी।

बैठक में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, राकेश सिंह मिंया, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, पार्षद गरविन्दर सिंह,पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, मुकेश जाटव, अमित पाल, डॉ बी एन तिवारी, राज कुमार तलवार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद राम कुमार संगर, पूर्व सभासद राहुल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, संजय नागपाल, विजय पाल रावत, मनोज गुसाईं, संजय शर्मा, ऋषि पोसवाल, यश अरोरा, विनय चौहान, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, पंकज गुप्ता, राजेश, सौरभ वर्मा, ईमरान सैफी आदि मौजूद रहे।

10 मार्च को जो भी परिणाम आएं, मैं आपके बीच हमेशा सेवक के रूप में रहूंगाः रमोला

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने आज ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होनंे कहा कि ग्रामीणों ने जो उन्हें वोटरूपी आशीर्वाद दिया है, उनका अहसान वह कभी नहीं भूलेंगे। 10 मार्च को जो भी परिणाम आएं, हमेशा जनता के बीच सेवक के रूप में रहेंगे। कहा कि 10 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होने जा रहा है, जिसमें जनता की जीत होगी।

कहा कि हम सब की जीत के साथ ऋषिकेश विधानसभा विकास की ओर अग्रसित होगा। प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद चौहान ने कहा कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला इस बार 15 सालों से कांग्रेस का सूखा समाप्त केरेंगे और विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से विजयी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है। क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है ऋषिकेश के विकास के लिए मतदान किया है कांग्रेस की जीत निश्चित है और हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।

अन्य प्रत्याशी पर लगा कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप


कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के अन्य प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा पर भ्रमित प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ऋषिकेश कोतवाली सहित चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने जगजीत सिंह जग्गा पर भाजपा प्रत्याशी का डमी प्रत्याशी होने का आरोप लगाया है।

रमोला के पक्ष में दीप शर्मा ने किया प्रचार, कांग्रेस के लिए मांगे वोट

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व कांग्रेस जनों के साथ विधानसभा ऋषिकेश की घसियारी मोहल्ला बनखंडी, शांति नगर की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विधानसभा ऋषिकेश की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की व क्षेत्रवासियों को विकास करने का भरोसा दिलाते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी सदैव विकास को लेकर आगे चलते हैं। रमोला ने कहा कि जिस क्षेत्र में अनेकों ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान होना आवश्यक है रमोला ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन पर विश्वास कर उन्हें जीत दिलाती है तो वह संपूर्ण क्षेत्र का विकास करेंगे क्षेत्र की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि 15 सालों से स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में कुछ भी कार्य नहीं हुए हैं निवर्तमान विधायक ने स्थानीय जनता को ठगने का कार्य किया है परंतु इस बार ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है और भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला विजयी होने जा रहे हैं। 15 सालों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा खत्म होने जा रहा है।
जनसंपर्क में पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, जितेन्द्र पाल पाठी, विवेक तिवारी, विवेक वर्मा, प्रिंस सकसेना, जगजीत सिंह जग्गी, दीपक जैन आदि लोग उपस्थित रहें।

ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान कर वोट मांग रहे रमोला

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस जनों ने प्रतीत नगर रायवाला, 20 बीघा, जयराम आश्रम, आशुतोष नगर, मीरा नगर व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ जनसंपर्क में जुड़ रहे है। जहां जहां उनका काफिला जनसंपर्क के लिए जा रहा है लोग उनके स्वागत के लिए तैयार रहते हैं।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बताया कि लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। रमोला ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी कांग्रेस सरकार बनने पर ऋषिकेश का तेजी से विकास किया जाएगा। रमोला ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात कही। रमोला ने बताया कि 15 साल से ऋषिकेश का विकास तिनके के बराबर भी नहीं हुआ हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं परंतु जनता समझदार है वह स्थानीय मुद्दों पर जन प्रतिनिधि चुनेंगे।
रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता जयेन्द्र रमोला के साथ है और प्रदेश में और विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित है, 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे अहंकारी विधायक को अब जनता सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम कर रही है।
जनसंपर्क के दौरान महिला जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज देवराणी, उर्मिला नौटियाल, जिला महासचिव अलका छेत्री, दीपा चमोली, गीता, सविता शर्मा, उमा कंडवाल, सुनीता थापा, विवेक रावत, सतीश रावत, ओमप्रकाश पांडे, लक्ष्मी थापा, शांति सेमवाल, संजू पोखरियाल, मंजू छेत्री, प्रमोद, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का लगाया आरोप

विधानसभा ऋषिकेश में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में ऋषिकेश की गीता नगर में जनसभा को संबोधित किया व ऋषिकेश की जनता से 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश की सीट कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण सीट है। ऋषिकेश की जनता के अंदर परिवर्तन की लहर है। जनता इस बार 15 सालों से राज कर रहे भाजपा विधायक को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। ऋषिकेश पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है जबकि ऋषिकेश की जनता की आर्थिक स्थिति पर्यटन पर ही टिकी है।
प्रीतम ने कहा कि जिसकी विधानसभा में पिछले 15 सालों में एक भी विकास कार्य नहीं हुए प्रदेश सरकार ने ऋषिकेश की जनता को छलने का काम किया। प्रीतम ने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार अपने 5 सालों में सिर्फ सीएम बदलने में लगी रही है इसलिए इस बार जनता कांग्रेस को समर्थन देने का मन बना चुकी है इस बार प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी और ऋषिकेश विधानसभा में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला जीत कर विधानसभा में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का ऋषिकेश आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रीतम सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको ऋषिकेश से चुनावी मैदान में उतारा है। रमोला ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास कर रहा हूं, ऋषिकेश की जनता कांग्रेस के साथ है जनसंपर्क के दौरान भी जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। 15 सालों से स्थानीय विधायक द्वारा ऋषिकेश में शून्य के बराबर विकास कार्य किए हैं। जिसको देखते हुवे जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बनाया हुआ है। और इस बार ऋषिकेश की देवतुल्य जनता कांग्रेस के साथ है।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पालीवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रदेश महासचिव दीप शर्मा, महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जागत नेगी, पार्षद राधा रमोला, पार्षद गुरविंदर सिंह गुरि यतेंद्र बिजल्वाण, ऋषि पोसवाल, राम कुमार सेंगर, डॉ० जगमोहन भटनागर, दिनेश रावत, सचवीर भंडारी, धीरज डोभाल, कर्म सिंह, चंचल सिंह, सुरेंद्र कपुरुवं, नवीन रमोला, राहुल सेमवाल, अप्रेस, मदन कोठारी आदि मौजूद रहे।

जयेन्द्र रमोला को मिल रहा लोगों का समर्थन

विधानसभा ऋषिकेश के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने श्यामपुर के लक्कड घाट, विस्थापित, चंद्रेश्वर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगते हुए क्षेत्र में विकास करने का भरोसा दिया।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसभा के दौरान जनता का भरपूर आशीर्वाद ओर अपार समर्थन मिल रहा है जिससे साफ है कि प्रदेश में और ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। रमोला ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले। कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ कर अशांति पैदा कर दी है। भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी महंगाई और बेरोजगारी है।
रमोला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है और सत्ता का बंदरबांट किया है। रमोला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा विधायक को सत्ता से हटाने को तैयार है। क्षेत्र की जनता जाग चुकी है अब वह निष्क्रिय विधायक को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर ऋषिकेश में कांग्रेस को विजय बनाकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
डॉ के एस राणा ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है।, जनता ने उन्हें तीन बार क्षेत्र के विकास करने का मौका दिया परंतु निवर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का विकास किया है और रोजगार में सिर्फ अपने पुत्र की नौकरी लगाने का बार बार प्रयास किया है।
जनसम्पर्क के दौरान प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, जयेंद्र रावत, विजय पाल रावत, सोहन लाल रतूड़ी, रामकुमार सेंगर, खेम सिंह बिष्ट विजय पाल जेठुरी, जयपाल चौहान, दिनेश पंवार, विक्रम जेठूरी, अनिल रतूड़ी, महेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सेमवाल, ममता रमोला, रेनू बिष्ट, विजयलक्ष्मी मौजूद रहे।

भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली

विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला अभी भी बरकरार है। कुछ दिनों पहले नगर निगम ऋषिकेश के भाजपा पार्षदों व पूर्व सभासदों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। आज गुमानीवाला स्थित केवल वेडिंग पॉइंट में कार्यक्रम के दौरान भाजपा से आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने भाजपा से आए कार्यकर्ताओं को मालाएं पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया।
कांग्रेसी प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। रमोला ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस में सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है और छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना बहुत बड़ा इशारा करता है कि विधानसभा ऋषिकेश में और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रमोला ने बताया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के कुशासन नीतियों से परेशान हो रखी है जिसे देख भाजपा के दर्जन भर पदाधिकारियों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा हैं।
डॉ के एस राणा ने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस परिवार बढ़ता जा रहा है ऋषिकेश विधानसभा में 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे भाजपा विधायक को गद्दी से उतारने का समय आ गया है और जनता ऋषिकेश में परिवर्तन के लिए तैयार है।
सदस्यता ग्रहण करने में युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री वीरभद्र मण्डल सिकंदर सिंह, कलम सिंह कैंतूरा आदि दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

हरीश रावत का मिला आर्शीवाद, किया कार्यालय का उद्घाटन

ऋषिकेश विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुमानीवाला ऋषिकेश में पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस जनों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यालय का उद्घाटन कर हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकेश में कांग्रेस भारी मतों से जीत रही है, पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। हमें जिस प्रकार से आम जनमानस का प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह ये दर्शाता है कि उत्तराखंड में परिवर्तन होना निश्चित है, क्योंकि जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो गई है। महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है, ऋषिकेश विधानसभा एक महत्वपूर्ण सीट है मुझे पूर्ण विश्वास है कि ऋषिकेश की जनता कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को जिता कर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। हरीश रावत ने जयेंद्र रमोला को चुनाव के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
पूर्व मुख्यमंत्री का ऋषिकेश आगमन पर जयेंद्र रमोला खुशी से गदगद हो उठे उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बड़े गौरव का विषय है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। हरीश रावत कांग्रेश जनों को मार्गदर्शन देने का कार्य करते रहते हैं। रमोला ने कहा कि जनता से उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है जिससे वहां ऋषिकेश में चुनाव जीतकर विधानसभा में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवान, जयेंद्र रावत, मनोज गुसाईं, कैलाश सेमवाल, राम कुमार सेंघल, देवेंद्र बेलवाल संभू शंकर, धर्मेंद्र, धीरज, हीरा सिलस्वाल अरुण बिष्ट आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने शुरु किया डोर टू डोर प्रचार

ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और उनकी टीम द्वारा आज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने कहाकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और आम जनमानस से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है।
रमोला ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के लिए आम जनमानस को प्रलोभन और झूठे वादे कर रही है परंतु जनता समझदार और जागरूक है, इस बार कोई भी उनके झूठे वायदों में नहीं फंसेगा और कांग्रेस को अपना मत देकर एक मजबूत सरकार बनाएंगे।
रमोला ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है, क्षेत्रों में काफी समस्या है जिनका हल स्थानीय विधायक द्वारा नहीं किया गया जैसे शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में, सड़क, पानी, बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं है परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता, चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा।
कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि जनसपंर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है। इस बार प्रदेश में और ऋषिकेश विधानसभा में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए था परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार उत्तराखंड में अवैध खनन, भ्रष्टाचार में व्यस्त थी। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है।
जनसंपर्क के दौरान अजय गर्ग, दीपक नेगी, ललित सक्सेना, नीरज शर्मा, पंकज अरोड़ा, जगजीत सिंह, रमनप्रीत सिंह, विवेक तिवारी, हरिराम उपस्थित रहे।