बेटियों, बहनों और महिलाओं को लेना चाहिए कराटे का प्रशिक्षणः डा. अग्रवाल

ए.के. फाईट क्लब ऋषिकेश की ओर से कराटे बैल्ट प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने संस्था को दो लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।

नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि कराटे एक ऐसी विधा है, जिसकी आज नितांत आवश्यकता है। खासकर बेटियों, बहनों और महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए।

डा. अग्रवाल ने कहा कि कराटे के विभिन्न चरण हो सकते हैं, मगर सभी का उद्देश्य एक ही है। स्वयं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की इस कला को आज पूरा विश्व अपना रहा है। कहा कि न सिर्फ कराटे शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाता है बल्कि प्रशिक्षक के भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रदान करता है।

इस मौके पर ए.के. फाईट क्लब के कराटे बैल्ट प्रतियोगिता के 35 बच्चों को मंत्री डा. अग्रवाल ने येलो, ओरेंज, ब्लू, ग्रीन, परपल, ब्राउन बैल्ट देकर सम्मानित किया। मंत्री डा. अग्रवाल ने इस कला का सदुपयोग करने का आहवान किया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शम्भू पासवान, पूर्व सभासद रवि जैन, समाजसेवी रवि जिंदल, प्रदेश संयोजक नमामि गंगे कपिल गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष मंतोष पासवान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सन्दीप शर्मा, कराटे जज रंजीत कुमार, कराटे कोच अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

ओपन उत्तराखंड किक बॉक्सिंग चैैंपियनशिप में कराटे खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

देवऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून में आयोजित 18 अक्टूबर को ओपन उत्तराखंड किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में तीर्थ नगरी की देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता देहरादून में देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी में आयोजित की गई जिसमे ऋषिकेश के 8 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ऋषिकेश के खिलाडियों ने मनन डोगरा लाइट कॉन्टैक्ट स्वर्ण पदक व प्वाइंट फाइट रजत पदक, हर्षित भट्ट रजत एवम कांस्य पदक, तविषा तनेजा स्वर्ण एवम कांस्य पदक, अंश पाल दो स्वर्ण पदक, वंशिका कंडवाल स्वर्ण एवम रजत पदक, निकिता स्वर्ण एवम कांस्य पदक, वसुंधरा स्वर्ण एवम रजत पदक, ऋषभ कुमार स्वर्ण एवम रजत पदक सहित कुल 16 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी एवं राज्य का नाम रोशन किया है।

खिलाडियों की इस उपलब्धि पर SIKAI इंडिया महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा,SIKAI उत्तराखंड महासचिव सेंसेई मिंटू सैनी, किक बॉक्सिंग अध्यक्ष उत्तराखंड अरविंद कोटनाला , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ,महासचिव सतेंद्र कुमार, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित तीर्थनगरी की जनता से खुशी जताई है।

पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का वित्त मंत्री ने किया शुभारंभ

एक दिवसीय पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने किया। इस मौके पर कराटे प्रतिभागियों को उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए अपना प्रदर्शन करने को कहा।

बैडमिंटन एकेडमी स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसने महिलाओं खासकर बालिकाओं को आत्मरक्षा करने का तरीका सिखाया। इस विधा की बदौलत महिलाओं, बालिकाओं को हर जगह आवागमन में सहुलियत मिली है। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खेल भावना आती है। साथ ही प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता हैं।

उन्होंने सात राज्यों से आये खेल प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी और कोच को भी सम्मानित किया। इस मौके पर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने भी कराटे खेल का प्रदर्शन किया।

आयोजन समिति के महासचिव राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में सात राज्य (उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व राज्यमंत्री अरुण कुमार सूद, पूर्व दर्जा धारी संदीप गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत माधव अग्रवाल, योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी, वरिष्ठ खेल कोच डी पी रतूड़ी, अध्यक्ष टीएसकेआई उत्तराखंड सतीश जोशी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, प्रज्ञा जोशी, सुरुचि, चिराग धमीजा, सिद्धार्थ, आशीष आदि उपस्थित रहे।