मिशन मर्यादा के तहत ऋषिकेश में तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस के मिशन मर्यादा के तहत तीर्थनगरी में आज पहला मामला देखने को मिला। जब एक अधेड़ सहित तीन लोग गंगा तट पर हुक्का व मदिरा का सेवन करते पाए गए। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि त्रिवेणी घाट परिसर में हुक्का पीने पर 03 व्यक्तियों के विरुद्ध, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महावारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया कि कार्रवाई त्रिवेणी घाट चैकी इंचार्ज उत्तम रमोला की ओर से की गई।

उन्होंने आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र एनएन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, 27 वर्षीय आनंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली और 65 वर्षीय अमर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रूप में कराई है।

पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा को पकड़ा, नौ लाख के जेवरात बरामद


ऋषिकेश में एक बाबा ने महिला को सम्मोहित कर नौ लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त ने बाबा को नौ लाख रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

गढ़वाल ज्वैलर्स के ओनर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है, इसी का फायदा उठाकर एक बाबा ने आध्यात्मिक रूप से उपचार करने के बहाने अपने निवास स्थान पर बुलाया। बताया कि बाबा ने दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान नेचर विला, नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा में भी तीन मुकदमें पंजीकृत हैं।

तीर्थनगरी के आरएसएस व पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कांग्रेस नेता पर मुकदमा

ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। देहरादून निवासी युवक की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर आईटी ऐक्ट सहित दो अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से परिपूर्ण है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर यह आरोप लगाए गए है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि देहरादून निवासी दीपक सोनकर पुत्र नंद किशोर ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें बताया गया है कि शिकायतकर्ता आरएसएस कार्यकर्ता है। आरोप लगाया है कि शांति नगर निवासी दीपक जाटव लगातार सोशल मीडिया पर आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। बताया कि पीएम व आरएसएस की छवि धूमिल हो रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्र भाषा से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है।

दीपक सोनकर ने तहरीर में दीपक जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी पर 67 आईटी ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

सांसी गैंग के तीन आरोपियों को ऋषिकेश पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी का है मामला

कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गहने चोरी होने के आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़ा बताया। वहीं, मामले में गहने और डेढ़ लाख रूपये की नगदी बरामद की है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, ढालवाला निवासी ऋतुराज कुड़ियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को आईएसबीटी ऋषिकेश में चोरों ने उनकी पत्नी के बैग से ज्वेलरी चुरा ली। वहीं सोहन सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी गढ़वाली मोहल्ला, बालावाला और राजेंद्र सिंह रमोला पुत्र उदय सिंह रमोला निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार ने भी ज्वेलरी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तीनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस टीमों ने तहकीकात शुरू की थी। खुलासे के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान रविवार की शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल रहे तीन लोगों को ऋषिकेश आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान संजय कुमार पुत्र मंथीराम, विनोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह दोनों निवासी करतारपुर थाना सिटी रोहतक और सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। दो आरोपी सोनू और मुकेश अभी फरार चल रहे हैं।

चौकी इंचार्ज पर महिला से दुव्र्यहार का मामला, डीजीपी ने किया सस्पेंड


ऋषिकेश में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को अपनी पूर्व मकान मालकिन से दुव्र्यहार करने पर सस्पेंड किया गया है। मामले को लेकर पीड़ित महिला डीजीपी अशोक कुमार से मिली थी।

बीते 21 जून को पीड़ित महिला ने आईएसबीटी चौकी इंचार्ज विनय शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष अपनी बात रखी। बताया कि दारोगा विनय शर्मा ने शराब के नशे में चूर होकर उनके साथ दुव्र्यहार किया। मामले को गंभीर पाते हुए डीजीपी ने ऋषिकेश कोतवाल को आदेश जारी करते हुए दारोगा विनय शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया। साथ ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को सौंपी है।

घर से नाबालिग लापता, अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के अपहरण के आरोप में पुलिस ने कुम्हारबाड़ा के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते एक जून को स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता है, उन्होंने कुम्हारबाड़ा के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छानबीन में लग गई। कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को आरोपी के साथ बैराज स्थित आस्था पथ पर देखा गया। मौके पर पुलिस टीम जाकर नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोतवाल ने आरोपी की पहचान 21 वर्षीय विश्वजीत उर्फ विशू पुत्र सुभाष निवासी कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश के रूप में कराई है।

लैब संचालक पर महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, मुकदमा दर्ज


कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत सीआरएल लैब में कार्यरत महिला ने लैब संचालक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस बावत कोतवाली को तहरीर भी दी है, वहीं, कोतवाली पुलिस ने तहरीर को आधार बनाकर सीआरएल लैब संचालक पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला ने तहरीर में बताया कि सीआरएल लैब के संचालक आशीष कुमार से वह जाॅब के संदर्भ में मिली थी। इस पर 14 मई को मुझे सीआरएल लैब में ज्वाइनिंग मिल गई। मगर, 18 मई को संचालक आशीष की ओर से मुझे कमर से पकड़कर अपनी ओर खींचा गया और गलत हरकत की गई। जब उन्होंने उसका विरोध किया तो आशीष कुमार की ओर से उन्हें धमकी दी गई। इस कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रही है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी व सीआरएल लैब संचालक आशीष कुमार पर आईपीसी की धारा 354(क) (1) 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ऋषिकेश पुलिस ने दवाओं की कालाबाजारी करने व आरटीपीसीआर टेस्ट में ज्यादा पैसे लेने पर लैब संचालक को पकड़ा


ऋषिकेश में एक ओर जहां पुलिस कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद कर रहे है, निशुल्क घर जाकर आक्सीजन उपलब्ध करवा रहे है, यही नहीं कुछ संस्थाएं भी लोगों की मदद कर रही हैं। वहीं, ऐसे लोग भी बेनकाब हो रहे है, जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक दवाओ, उपकरणों की ओवर रेटिंग व कालाबाजारी कर, आटीपीसीआर टैस्ट के एवज में ओवर रेटिंग कर रहे है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आने पर पुलिस ने एक लैब संचालक को हरिद्वार रोड स्थित लैब से गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान एसएसपी देहरादून की ओर से ऐसे व्यक्तियो पर सर्तक दृष्टि रखने को कहा गया है, जो कालाबाजारी और ओवर रेटिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में विगत 10 दिनो से ऋषिकेश क्षेत्र में ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी।

बताया कि बीते रोज कोतवाली ऋषिकेश पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पुरुषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक द्वारा लोगो से आरटीपीसीआर टैस्ट के एंवज में 1200 से 1500 रूपये लेकर ओवर रेटिंग की जा रही है, जबकि शासन द्वारा आरटीपीसीआर टैस्ट का शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को सादे वस्त्रो में आरटीपीसीआर टैस्ट कराने हेतु उक्त अलग-अलग लैबो में भेजा गया। उक्त कर्मचारियो से भी पैथोलोजी लैब संचालको द्वारा आरटीपीसीआर टैस्ट के एवज में 1200 रुपये शुल्क लिया गया, जिसका भुगतान उक्त कर्मचारियों द्वारा गूगल पे से किया गया।

इसके बाद पुलिस ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम अधिनियम के तहत आरोपी व लैब संचालक (संचालक पुरुषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर) डॉ. नवीन गोयल पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी अयोध्या गंज, दादरी, थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, उ0प्र0 हाल किरायेदार म0न0 453 गली नंबर 06 हनुमंत पुरम गंगा नगर, ऋषिकेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 01 रजिस्टर, 01 स्वैप मशीन, 02 मोबाइल फोन, गूगल पे क्यू0आर0 कोड स्लिप, 78400 रुपये नगद बरामद किए है।

वहीं पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमकान्त भूषण, नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल सोनी कुमार, गौरव पाठक, सचिन कुमार, अनित शामिल रहे।

कोविड कर्फ्यू के दौरान चेकिंग में ट्यूशन पढ़ा रहा टीचर अरेस्ट

तीर्थनगरी में कोविड कर्फ्यू के दौरान एक कोचिंग संस्थान में टीचर को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को कोविड कर्फ्यू के दौरान चेकिंग पर थे। इसी बीच श्यामपुर क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खुला मिला। इसमें 25 से 30 छात्र मौजूद थे। पुलिस ने कोचिंग संस्थान के टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र स्व. राम लखन निवासी बंदरामऊ, राही थाना मिल एरिया, जिला बरेली, यूपी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आक्सीमीटर को ऊंचे दाम में बेच रहा था फिजियोथैरेपिस्ट, गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने आक्सीमीटर, आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचने वाले फिजियोथैरेपिस्ट को अरेस्ट किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मुख्बिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर, अपने होंडा अमेज गाड़ी में रखकर पीड़ित एवं गरीब व्यक्तियों को दोगुने तिगुने दामों में बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है और 6500 रूपये ले रहा है। जिसे आज अरेस्ट कर लिया गया है।
कोतवाल ने आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी से पांच ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, छह हजार रूपए नगद, एक वाहन को सीज किया है।

एक साल से ऋषिकेश में कर रहा मेडिकल व्यापार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 1993 से 1996 तक बिहार से फिजियोथैरेपिस्ट की है, तथा में कई वर्षों से मेडिकल से संबंधित सामान की बिक्री करता आ रहा हूं। पिछले 1 साल से ऋषिकेश में रहकर मेडिकल से संबंधित सामान का व्यापार कर रहा हूं। वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते बाजारों में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की बहुत ही ज्यादा कमी हो गई है। जिस कारण में जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंचे दामों में बेचकर उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहा हूं। मैंने उक्त सामान दिल्ली से चोरी-छिपे किसी के माध्यम से मंगवाया था। जिनमें से मैंने काफी सामान ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों को बेच दिया है, एवं कुछ सामान मेरे घर में रखा हुआ है।

वहीं, पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकातं भूषण, कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, अनित कुमार, सचिन कुमार, कमल जोशी, प्रवीण सिंधु आदि शामिल रहे।