पूर्व मंत्री अग्रवाल ने जाना मायाकुंड में गंगा के जलस्तर से प्रभावित लोगों का हाल विधायक

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन के साथ अत्यधिक वर्षा से जलमग्न हुए गंगा समीप मायाकुंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी के जलस्तर का भी निरीक्षण किया। डा. अग्रवाल ने मौके पर मौजूद लोगों से नदी तट छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील भी की।

डा. अग्रवाल ने मेयर शंभु पासवान, एसडीएम योगेश मेहरा के साथ मायाकुंड के गंगा नदी से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि उत्तरकाशी में अत्यधिक वर्षा के कारण भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा की सहायक नदियों जैसे चंद्रभागा का जलस्तर भी बढ़ा है। बताया कि इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि गंगा नदी के तट पर लगभग जितनी भी झोपड़ियां थी। बढ़ते जलस्तर की चपेट में आ गईं हैं। डा. अग्रवाल ने एसडीएम और एमएनए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को कैंप के माध्यम से राहत पहुंचाएं। बताया कि राइंका विद्यालय में बने राहत कैंप के अलावा आवश्यकतानुसार कैंप बढ़ाएं जाएं, जिससे प्रभावितों को राहत मिले।

डा. अग्रवाल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि कैंप में प्रभावितों की भोजन की व्यवस्था भी करें। इसके अलावा अन्य लोगों को राशन व राहत राशि भी दी जाएगी। डा. अग्रवाल ने नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार जागरूकता अभियान जैंसे लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को नदी तट से दूर रहने के लिये कहा जाए।

डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ हैं, फिर भी सुरक्षित स्थान पर जाएं। इसके अलावा डा. अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर भी गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से गंगा तट से सुरक्षित स्थान पर जाने का अनुरोध किया। साथ ही पुलिस टीम को हर समय यहां मौजूद रहने के लिये कहा। इसके अलावा सिंचाई विभाग को टूटे हुए तट को व्यवस्थित करने के लिये कहा।

इस अवसर पर मेयर शंभु पासवान, एसडीएम योगेश मेहरा, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पार्षद अजय दास, उपखंड अधिकारी सिंचाई विभाग सुरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज विनेश कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो सुनील चौधरी, जितेंद्र पाल, रवि बिष्ट, विश्वजीत हलधर, हर्ष पाल, अविनाश शाह, राजीव मिस्त्री आदि उपस्थित रहे।

तीर्थनगरी में ग्रामीणों के लिये निगम का शाखा कार्यालय

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया।

बापुग्राम स्थित शाखा कार्यालय का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र का यह कार्यालय लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निगम से संबंधित कार्य के लिए मुख्य कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इसी कार्यालय से सभी कार्य और समस्याएं का निस्तारण होगा।

इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महामंत्री गौरव कैंथोला, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद मुस्कान चौधरी, सत्या कपरूवान, राजेश कोटियाल, दिनेश रावत, सतवीर भंडारी, हर्षवर्धन रावत, रेहा ध्यानी, अभिनव मलिक, सुभाष वाल्मीकि, जितेंद्र पाल, प्रकान्त कुमार, प्रताप सिंह राणा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना, लल्लन राजभर आदि उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल को जीओएम में मिली सदस्य की अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को प्राकृतिक आपदाओं या आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये मंत्रीसमूह (जीओएम) में सदस्य नामित किया गया है। मंत्री डा. अग्रवाल ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट किया है।

जीएसटी परिषद ने किसी राज्य में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में विशेष आपदा उपकर लगाने के लिये मंत्रियों के समूह का गठन किया है। इस सात सदस्यीय मंत्रीसमूह में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, उत्तरखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल, असम के अजंता नियोग, छत्तीसगढ़ से ओपी चौधरी, गुजरात से कनुभाई देसाई, केरल से केएन बालगोपाल और पश्चिम बंगाल से चंद्रिमा भट्टाचार्य शामिल है।

मंत्री समूह के सदस्य प्राकृतिक आपदा या आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये राज्यों द्वारा विशेष उपकर लगाने की संवैधानिक और कानूनी जांच करेंगे। जीएसटी व्यवस्था के तहत राज्यों द्वारा ऐसे विशेष उपकर लगाने के उद्देश्य से किसी घटना को प्राकृतिक आपदा के रूप में वर्गीकृत करने के लिये उपयोग किये जाने वाले ढांचे की जांच और पहचान करना है।

इसके अलावा यह जांच करना कि क्या जीएसटी मूल ढांचे में बदलाव किये बिना प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राज्यों की मदद के लिये कोई वैकल्पिक तंत्र तैयार किया जा सकता है। साथ ही यह भी जांच की जानी चाहिए कि क्या विशेष उपकर को कुछ विशिष्ट क्षेत्रों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए या सभी क्षेत्रों पर लागू किया जाना चाहिए।

लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर तीर्थनगरी के संगीतज्ञ हुए कलाकार

स्वर कोकिला लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वर कोकिला के जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित मंत्री डा. अग्रवाल ने भजन सम्राट पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, लोक गायक लेखराज भंडारी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगीत जगत के यह कलाकार हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, विजेंद्र मोंगा, जयेश राणा, मंजू देवी, राहुल कश्यप, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल ने किया नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा पार्षदों का हुआ सम्मान

भाजपा जिला संगठन की ओर से नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान सहित विभिन्न 18 वार्डों से जीतकर आए भाजपा पार्षदों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी और विकास कार्यों को लगातार करने तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मेयर शंभू पासवान ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद, राजेश कुमार, रीना शर्मा, अश्विनी डंग, राजेश कोटियाल, संध्या बिष्ट, रेहा ध्यानी, पायल बिष्ट, पूजा नौटियाल, रूपा देवी, तनु तेवतिया, लल्लन राजभर, चंदू यादव, सुजीत यादव, इंद्र कुमार गोदवानी, बृजमोहन मनोड़ी आदि उपस्थित रहे।

केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत राहत, उत्तराखंड के लिये भी बहुत कुछः अग्रवाल

केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण द्वारा रखे गए आम बजट पर वित्त मंत्री उत्तराखंड डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत को विश्व के अग्रणीय देशों की पंक्ति में खड़ा करने पर मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लिए भी इसमें महत्वपूर्ण योजनाएं हैं

वित्त मंत्री ने बताया कि इस वर्ष के संसोधित अनुमान में केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा लगभग रू0 14387 करोड होगा। इससे इस वर्ष उत्तराखंड को रू0 444 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगें। आगामी वर्ष हेतु यह लगभग रू0 15902 करोड होगा। राज्य के लिए यह राशि अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि हमारी सरकार ने बजट पूर्व सम्मेलन में 11 बिन्दुओं का निवेदन किया था। बताया कि हमारी प्रेरणा का स्रोत केन्द्र सरकार है इसीलिए हमारे अनुरोध के बिन्दुओं का समावेश बजट में दिख रहा है। बताया कि उत्तराखंड राज्य में आर्टिफिसियल इंटैलीजेंस (।प्) व साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित उत्कृष्टता केन्द्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किये जाने का निवेदन हमने किया था। इस बजट में 5 नेशलन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस एवं सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाने की घोषणा की गई है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करने की समय-सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था। हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए इसे 2028 तक बढाया गया है। बताया कि राज्यों के पूंजीगत विकास के लिए 1.5 लाख करोड कर्ज का प्रावधान किया है। यह इस वर्ष के संसोधित अनुमान रू0 1,25,000 करोड से 25,000 करोड़ अधिक है। विगत दो वर्षों में इस ब्याजमुक्त योजना से हमारे राज्य को बढा लाभ मिला है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की घोषणा से उत्तराखंड के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। नॉलेज इकॉनोमी के लिए यह एक मजबूत नीव होगी। बताया कि 125 शहरों के लिए नई उडान योजना की घोषणा से उत्तराखण्ड की कनेक्टिविटी बढेगी। बताया कि अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर सेंटर बनाने से उत्तराखंड में चिकित्सा सेवा को विस्तार मिलेगा। कैंसर की दवाएं सस्ती होने की भी घोषणा की गई है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि 5 साल में पीएम रिसर्च फेलोशिप में 10000 फेलोशिप से मेधा का सम्मान होगा तथा प्रदेश के युवा लाभान्वित होगें। बताया कि सक्षम आंगनबाडी 2.0 में 8 करोड बच्चे आच्छाादित होने से प्रदेश में बाल कल्याण के प्रयासों को बल मिलेगा। बताया कि किसानो के लिए 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत से प्रदेश के किसान के लाभान्वित होने की आशा है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की गई है। पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा से उत्तराखंड के उद्यमी भी लाभान्वित होंगे। बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किये जाने की घोषणा से प्रदेश के किसानों को फायदा होगा। किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की गई है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में परिवर्तित करने से उत्तराखण्ड के दूर-दराज क्षेत्रों में पोस्ट आफिस के माध्यम से आर्थिक गतिशीलता बढेगी। बताया कि फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देने की घोषणा प्रदेश के लिए उत्साहबर्धक है। सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की गई है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है। अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया गया है इससे उत्तराखण्ड में भी किसानों की आय बढेगी। बताया कि यह बजट मध्यमवर्गीय लोगों को बड़ी सौगात लेकर आया है। 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है. सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से मीडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स डिडक्शन को दो गुना करते हुए 1 लाख रुपये कर दिया है. वहीं, रेंट पर टीडीएस के लिए लिमिट 6 लाख कर दी गई है। बताया कि आम जनता के लिए भी राहत की खबर है। लिथियम बैटरी, टीवी समेत इलेक्ट्रानिक प्रोडेक्ट, इलेक्ट्रानिक कारें, मोबाईल सस्ते होने की घोषणा हुई है।

उत्तराखंड बजट पूर्व संवादः प्रदेशभर से पहुंचे हितधारकों ने दिए सरकार को अहम सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गनिर्देशन में वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा देहरादून के एक स्थानीय होटल में हितधारकों के साथ बजट पूर्व संवाद आयोजित किया गया। राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश (गढ़वाल एवं कुमांऊ दोनों) से लगभग 200 से अधिक हितधारक सम्मिलित हुए। विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित हितधारकों, जिनमें शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह एवं उद्योग एवं व्यापार के साथ ही सूक्ष्म-लघु व्यवसाय, होम स्टे संचालक से जुड़े लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

प्रदेश के कौने कौने से अपने सुझाव लेकर आए सभी हितधारकों का अभिवादन करते हुए वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके द्वारा दिए गए महत्त्वपूर्ण सुझावों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर, राज्य सरकार जनता को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिन्हें बड़ी गंभीरता से संकलित किया जा रहा है। सभी सुझावों को उनके सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। जनहित के लिए प्राप्त इन सुझावों बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गनिर्देशन में प्रदेश के बजट को आमजन के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है, आप कभी भी अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकते हैं।

सचिव दिलीप जावलकर ने प्रदेश के गढ़वाल एवं कुमाऊं दोनों क्षेत्रों से आए विभिन्न व्यवसायों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ का बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में बजट में आमजन और उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों के महत्त्वपूर्ण सुझावों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा संकलित किया जाएगा। इसके उपरांत परीक्षण एवं विभागीय मंतव्य के साथ बजट में शामिल किया जाएगा।

इस संवाद कार्यक्रम में जिन्होंने अपने सुझाव रखे उनमें नैनीताल से प्रवीण कुमार शर्मा (नैनीताल), इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड से पंकज गुप्ता एवं अनिल गोयल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से कैलाश केश्वानी, एफपीओ शक्तिफार्म उधमसिंह नगर से योगेन्द्र सिंह, जीबीपंत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अलका गोयल, साहसिक पर्यटन से नितिन राणा, प्रो. दुर्गेश पंत, अक्षय ऊर्जा एसोसिएशन से अमन जोशी, होमस्टे संचालक जयपाल सिंह, सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन से हरेन्द्र गर्ग, पीएचडी चौम्बर ऑफ कॉमर्स से विनीत गुप्ता, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन से अभिषेक अहलूवालिया, डॉ. सुजाता संजय, डॉ. जूही गर्ग, कविता चतुर्वेदी, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ देहरादून से भूमि सिंह, अनिल मारवाह सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, लखपति दीदी एवं कृषि एवं बागवानी से जुड़े किसानों ने अपने सुझाव दिए।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सविता कपूर, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर सचिव अभिषेक रोहिला, अनुज गोयल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संचालन अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश से भाजपा के मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान और सभी 40 पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुए रोडशो में कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया। पूरा शहर भाजपा के झंडों से पटा दिखाई दिया। जगह-जगह लोग भाजपा और प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए। परशुराम चौक से शुरू हुआ रोड शो रेलवे मार्ग, दून मार्ग से होता त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने नगर में भीड़ देखते कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि ऋषिकेश में भाजपा के मेयर प्रत्याशी की प्रचंड मतों से जीत होगी।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति पर कार्य करती है। कहा कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों से उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है। बेरोजगारी दर में एक साल में चार फीसदी कमी कर दी है। सरकार ने सबके लिए समान नागरिकता कानून, नकल विरोधी कानून लागू किया है। कहां की विपक्ष द्वारा क्षेत्रवाद की राजनीति की जा रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रवाद से लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान, जिला अध्यक्ष रविंद राणा, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सहसंयोजक पुनीता भंडारी सहित भारी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विपक्ष गंगा कॉरिडोर को लेकर कर रहा दुष्प्रचारः अग्रवाल

विपक्ष व्यापारियों में गंगा कॉरिडोर को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है जिससे व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान के तोड़फोड़ होने का भाई सता रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। यह बात क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद के दौरान कही।

बीती रात घाट रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ नगर निगम के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।

डॉ अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का काम किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जब भी व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं। धामी सरकार सदैव उनके साथ खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक की समस्या को हमारी सरकार ने दूर किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में अनेक कार्य हुए बताया कि 1800 करोड़ की योजना से नगर का चारमुखी विकास होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 464 करोड रुपए की योजना से नगर में सीवर योजना का कार्य गतिमान है, जबकि 135 करोड रुपए की लागत से बहु मंजिला पार्किंग बनाई जानी है।

डॉ अग्रवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में अपनी हर को करीब होता देख गंगा कॉरिडोर जैसे विषय को दुष्प्रचार के जरिए व्यापारियों को बहलाना चाहती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सब भ्रांतियां हैं और किसी प्रकार की तोड़फोड़ व्यापारियों के प्रतिष्ठान में नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, शिवम टुटेजा, होटल व्यवसायी व भाजपा नेता संदीप गुप्ता, केके लाम्बा, दीपक तायल, संजय शास्त्री, कपिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेशः मंत्री अग्रवाल ने मांगे विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के लिये वोट

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 07, 16, 17, 19, 20 और 21 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी निकाय चुनाव में मेयर पद पर शम्भू पासवान सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

डॉ अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुख, शांति और सुशासन स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से यह साफ है कि हम सिर्फ़ वादों की राजनीति नहीं करते, बल्कि इसे धरातल पर उतारते हैं।

डॉ अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण की रही है। अपने वोट बैंक की खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता को तय करना है कि वे किसके साथ खड़े हैं विकास और सुशासन के पक्ष में या कांग्रेस के तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के पक्ष में।

मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान ने कहा कि यह जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीयों को वोट देने का मतलब अपने मत को खराब करना है। आगामी 23 जनवरी को हम सबको मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना है ताकि क्षेत्र के विकास में तेजी लाई जा सके और जनता का विश्वास पूरी तरह से सफल हो।

इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद उम्मीदवार प्रदीप कोहली, शिव कुमार गौतम, पायल बिष्ट, अजय दास, संध्या गोयल, नीलम मनोड़ी, संदीप शास्त्री, सीमा रानी, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, दुर्गेश कुमार, रंजीत कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।