गुरूवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश पारित किया जाएं

देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ऋषिकेश धार्मिक के साथ पर्यटन नगरी भी है। शनिवार और रविवार वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन रविवार को बाजार बंद होने से उन्हें जरूरी सामान से लेकर भोजन आदि में दिक्कत होती है।

पर्यटन पर आधारित बाजार होने से व्यापारियों को भी नुकसान होता है। यही वजह है ऋषिकेश में बाजार साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था गुरुवार को काफी समय से बनी है। कोविड कर्फ्यू के चलते इस बार व्यवस्था बदली गई। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं तो कोविड नियम के साथ रविवार को बाजार खोलने और गुरुवार को बंद रखने की व्यवस्था की जाए। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर वेदप्रकाश ढींगड़ा, भारत भूषण रावल, नरेंद्र शर्मा, रवि चैरसिया,दीपक दरगन, सरदार अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।

तिलक रोड पर चला संजय और प्रतीक का जनसंपर्क अभियान

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व प्रतीक कालिया ने आज दोपहर जनसंपर्क यात्रा निकाल व्यापारियों से सर्मथन जुटाया।

हरिद्वार रोड स्थित वैष्णव प्लाजा से शुरू हुई जनसंपर्क यात्रा रेलवे रोड़ होते हुए तिलक रोड़ पहुंची। जहां जगह जगह दोनों व्यापारी नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। दोनों प्रत्याशियों ने भरपूर प्यार और समर्थन देने के लिए व्यापारियों आभार जताते हुए कहा कि आगामी 10 तारीख मजबूत व्यापारिक संगठन की दृष्टि से एक ने एक नये इतिहास का सृजन करेगी। प्रथम आम चुनाव में व्यापारियों के उत्साह से गदगद दोनों प्रत्याशियों ने पंचड जीत का विश्वास भी जताया। जन संपर्क करने वालों में पार्षद प्रदीप कोहली, अजीत सिंह, दीपक धमीजा, राही कपाड़िया, हितेंद्र पंवार, दिनेश कोठारी, मंगा सिंह, राजीव खुराना, विशाल कक्कर, गुड़ु बाला, संजय पंवार, धीरज मखीजा, चेरब जैन, संजय सकलान, राजीव कालिया आदि शामिल थे।

मेयर अनिता की अगुवाई में चला महा सैनिटाइजेशन अभियान

ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई में महासैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। नगर के बाजारों, नगरीय क्षेत्रों में चले इस अभियान की हर किसी ने प्रशंसा की। इस मौके पर मेयर अनिता ममगाईं ने नगर की जनता से इस महामारी से सतर्क रहने की अपील की।

मेयर अनिता ने अभियान में उतरी टीम को हरी झंडी दिखाई। नगर निगम ने कोरोना पॉजिटिव रोगियों के क्षेत्रों को संक्रमण से मुक्त करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। फायर ब्रिगेड वाहन सहित ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों, जेटिंग मशीन और हैण्ड स्प्रे मशीनों की मदद से दिनभर नगर में सेनेटाइजेशन अभियान चला। शहर के तमाम बाजारों एवं महत्व क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया गया।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान मैं पूरी ताकत झोंक दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव रोगी सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की चपेट में आकर कई लोगों को अकाल मौत का ग्रास बनना पड़ा है। पिछले एक पखवाड़े में ही कई अपनों को हमने खोया है। इस समय सर्तकता बेहद आवश्यक है। कोरोना के बड़ते कहर को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें एवं बिना मास्क लगाये घरों से बाहर बिल्कुल न निकले। अभियान के दौरान पार्षद अजीत गोल्डी,घाट रोड़ व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा, क्षेत्र रोड अध्यक्ष राजेश भट्ट, सफाई निरीक्षक, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल,महेंद्र, सुरेंद्र आदि शामिल थे।