लालतप्पड़ में हाईवे पर पलटा टैंकर, हादसा टला

ऋषिकेश।
मंगलवार दोपहर लालतप्पड के पास तेल से भरा टेंकर पलट गया। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने टेंकर किनारे लगवा वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई।
तेल से भरा टेंकर यूके07-5611 लालपप्पड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे तेल सड़क पर फेल गया। जिससे दुपहिया वाहन चालक चोटिल भी हुये। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंकर को सड़क किनारे लगवाने के साथ वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई। एसओ डोईवाला राजेश शाह ने बताया कि तेज से भरा टेंकर को चालक विजय सिंह पुत्र मदन निवासी अशोकनगर रुड़की चला रहा था। टेंकर में परिचालक विमल पुत्र राधेलाल भी सवार थे। टेंकर पलटने से दोनों चोटिल भी हुये।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।