बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दंपति की दुर्घटना

छिदरवाला तीन पानी के पास दो स्कूटियों की भिड़ंत

ऋषिकेश।
बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे स्कूटी सवार दंपति छिदरवाला तीन पानी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिन्हें सीआरसी 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पुरूष का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर करनपुर, डालनवाला देहरादून निवासी एलएन छिब्बर (59) अपनी पत्नी शीला (55) के साथ स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इस बीच छिदरवाला तीन पानी के समीप सामने से आ रही एक स्कूटी से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे दौरान पुरूष स्कूटी सहित सड़क किनारे गिर गया। लेकिन महिला छिटककर बीच सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से महिला का दाहिना पांव बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पुरूष का उपचार चल रहा है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

106

11 नवंबर को थी बेटी की शादी
काल के आगे किसी का बस नहीं चलता। वह कब खुशियों को लील जाए इसके बारे में किसी को नहीं पता। एलएन छिब्बर के परिवार के साथ मंगलवार को यह सब हो गया। 11 नवंबर को बेटी एकता की शादी होनी थी। मंगलवार को वह अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने हरिद्वार रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। इस बीच रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्हें इस घटना का विश्वास नहीं हो पा रहा है। कब खुशियां मातम में बदल गई यह वह देखकर भी नहीं समझ पा रहे हैं।