ऋषिकेश।
शनिवार सुबह सवा नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एम्स रोड स्थित गंगा किनारे मरीन ड्राइव के पास एक बालक का शव पड़ा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। एसएचओ सुरेन्द्र सिंह सामंत का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक की बीमारी से मौत के बाद परिजनों द्वारा शव गंगा में विसर्जित कर दिया होने की आशंका है या नहाते वक्त वह गंगा में डूब गया हो। शव एक हफ्ते का पुराना लगता है। शव की शिनाख्त को आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है।