बस को पहाड़ से टकरा देने से टला बड़ा हादसा
श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही थी जीएमओ की बस
ऋषिकेश।
शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे सवारियां लेकर बस (यूके07-1054) श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही थी। तोताघाटी, कौडियाला के ढलान पर मोड पर काटते समय बस अनियंत्रित हो गई। चालक राकेश चंद पुत्र दर्शन लाल निवासी कर्ण प्रयाग निवासी चमोली जिला ने सूझबूझ का परिचय देकर बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे बस सड़क पर पलट गई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, उन्हें 108 सेवा से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि चालक का कहना है कि ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से पहाड़ी से टकराना उनकी मजबूरी थी। एसओ मुनिकीरेती रविकुमार सैनी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सवारियां बस के शीशे तोड़कर बाहर निकल चुकी थीं। घायलों में लक्ष्मण सिंह (67) पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह निवासी खंडूखाल पौड़ी, शंकर (28) निवासी रुद्रप्रयाग एवं विमला देवी (50) पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है। जबकि तीन अन्य का देवप्रयाग में ही उपचार के बाद घर भेज दिया गया।