बीमारी से तंग बुजुर्ग महिला ने गंगा में लगाई छलांग

ऋषिकेश।
त्रिवेणी घाट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज राजबर सिंह राणा को सुबह सवा नौ बजे सूचना मिली कि एक वृद्धा गंगा में बह गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली। चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला की पहचान सत्यवती (70) निवासी अद्वेतानंद मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जब महिला गंगा की धारा में बहने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने को हाथ आगे बढ़ाया। लेकिन महिला ने हाथ जोड़ कर सहयोग लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद गंगा की लहरों में में गायब हो गई। पुलिस की सूचना पर वृद्धा का बेटा दीपक भी मौके पर पहुंचा। दीपक ने बताया कि मां एक हफ्ते पहले रीढ़ की हड्डी के इलाज के बाद बेडरेस्ट कर रही थी। अभी हाल में ही कुछ दिन से चलने फिरने लगी थी। वह मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर निकली थी और यह हादसा हो गया।