ऋषिकेश।
मंगलवार दोपहर बाद नगर पालिका ऋषिकेश की टीम संयुक्त बस अड्डे पहुंची। टीम ने बस अड्डे पर ठेलियों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अनावश्यक रूप से यातायात बाधित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने देहरादून रोड पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो किलो पॉलीथिन जब्त कर चालान किया। टीम ने चार हजार रुपये का नकद जुर्माना वसूला। मौके पर कर अधीक्षक निशात अंसारी, सफाई निरीक्षक अरविन्द ढिमरी, जेई तरुण लखेड़ा, सफाई नायक नरेश व सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।
उधर, नगर पालिका मुनिकीरेती की टीम ने भी स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और ढालवाला में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने एक का चालान भी किया। टीम के साथ मुनिकीरेती पुलिस के जवान रहे। मौके पर राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, मदन सिंह रावत, दीपक कुमार, केतन शर्मा मौजूद थे।