एचडीए ने निर्माणाधीन भवन को सील किया

ऋषिकेश।
मंगलवार को एचडीए ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास एक निर्माणाधीन भवन को सील किया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य का नक्शा पास नहीं कराया गया था। विभाग की ओर से भवन स्वामी गिरीश पैन्यूली को 18 नवंबर को नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहने पर एसडीएम ऋषिकेश वृजेश कुमार तिवारी ने 15 मार्च को निर्माणाधीन भवन को सील करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को एचडीए की टीम निर्माणाधीन भवन की साइट पर पहुंची। टीम ने निर्माण कार्य बंद कराकर भवन को सील कर दिया। टीम में एई विजय कुमार माथुर, जेई बलराम, सुपर वाईजर नंदन सिंह नेगी व अन्य कर्मचारी शामिल थे।