ऋषिकेश से चंबा मोटर मार्ग यानी एनएच-94 पर एक ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने से बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर कंडक्टर की मौत हो गयी है। राजकीय अस्पताल में कंडक्टर को पीएम के लिए भेजा गया है।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि घनसाली से ऋषिकेश आ रहा एक ट्रक औणी बैंड नरेंद्रनगर के समीप आज सुबह के वक्त सड़क पर पलट गया। जानकारी से मालूम हुआ कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। इस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया कि 30 वर्षीय चालक कमल पुत्र डालचंद निवासी बिजनौर सुरक्षित है, मगर 25 वर्षीय कंडक्टर दीपक निवासी बिहार की ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले भेजा गया है।