पौधारोपण और स्वच्छता अभियान चलाकर स्वयंसेवियों ने दिया जागरूकता संदेश

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर में आज मलिन बस्ती मायाकुंड में स्वयंसेवियो ने पौधारोपण किया। उसके बाद स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता संदेश दिया।

स्वयंसेवियों ने 60 फलदार, औषधीय पौधे का रोपण किया। यही नहीं फलदार पौधों का मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों में वितरित भी किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने राज्य सरकार की योजनाएं एवं केंद्र सरकार की योजनाओं उज्जवला योजना, अंत्योदय योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर अमित रतूड़ी, निजाम आलम, जानवी मिश्रा, सुधांशु, मनीषा, रोहित कुकरेती, ऋषि शर्मा, सूरज कुमार, स्वाति सेमवाल, जानवी सहा, एकता, तनु, दीपांशु, अमीषा, रितिक पोखरियाल, गुलशन, अंजलि पैन्यूली, अंजलि, मनीषा सेमवाल, संध्या, मोनिका, पूनम, स्वाति नेगी, नीलम नौटियाल, ईशा राजपूत, श्रुति राणा, संध्या आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।