ऋषिकेश।
गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीण नाघाघेर, रानीपोखरी में एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि कोर्ट ने शराब का ठेका पांच सौ मीटर दूर खोलने के निर्देश दिए हैं लेकिन ठेका मेन रोड से मात्र चार सौ मीटर दूर खोलने की योजना है। जहां ठेका खोला जा रहा है। वहां पर गैस गोदाम, हाट बाजार और बच्चों के खेलने का स्टेडियम भी है। गैस गोदाम होने के कारण यहां महिलाएं और बच्चे आते हैं। ठेका खुलने से उन्हें परेशानी होगी। उन्होंने ठेका अन्यत्र खोलने की मांग की। दूसरे दिन धरने पर बैठने वालों में बीना देवी, तारा देवी, राधा देवी, शांति देवी, ममता देवी, प्रमिला देवी, बसंती देवी, रुक्मणि देवी, अतर सिंह, अनिता देवी, रुकमा देवी आदि शामिल थे।