ऋषिकेश।
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मनोवैज्ञानिक डॉ. अनुराधा ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। वीडियो फिल्म दिखाकर भी छात्रों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू से शारीर को होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया। नाटक में रिम्पी प्रसाद, कमल सोनू, शिवम चौधरी, हिमांशु लूकर, रोहित शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में मनविंदर कौर ने पहला, सेफाली विश्वास ने दूसरा एवं हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा, सामाजिक कार्यकत्री रेखा उनियाल, डीईओ अनुराग उनियाल, एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू भट्ट, एनसीसी इंचार्ज डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. दयाधर दीक्षित आदि उपस्थित थे।