शक्ति नहर में डूबे युवक की मौत

सोमवार को दोस्तों के साथ चीला घूमने आया था युवक

ऋषिकेश।
सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी बलवंत सिंह (45) पुत्र जबर सिंह सोमवार को चार दोस्तों के साथ घूमने चीला आए थे। शाम पांच बजे के आसपास वह शक्तिनगर में उतर रहे थे कि पैर फिसलने से तेज बहाव में बहने लगे। दोस्तों ने इसकी सूचना चीला पुलिस चौकी को दी। अंधेरा होने से शाम के समय पुलिस रेस्क्यू नहीं कर पाई। मंगलवार को पुलिस ने शक्ति नहर में रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया। कोतवाल लक्ष्मण झूला बीएल भारती ने बताया कि सोमवार को बलवंत दोस्तों के साथ चीला आए थे। इस बीच वह नहर में उतरने लगे। फिसलन होने से वह संतुलन नहीं बना पाए और नहर में बह गए। मंगलवार को पुलिस ने रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया है।