गुमानीवाला में होली मिलन समारोह में प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

जनकल्याण नव चेतना विकास समिति के द्वारा गुमानीवाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पीठाधीश्वर जगद्गुरु कृष्ण आचार्य महाराज एवं समिति के संरक्षक पीके भट्ट, अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, जयेंद्र पोखरियाल, समिति सचिव सत्यपाल राणा, मानवेंद्र कंडारी, मदन सिंह धनौला, लक्ष्मण चौहान, महावीर उपाध्याय, ग्राम सभा प्रधान दीपिका व्यास, गोविंद सिंह मेहर, विजय सिंह भंडारी, कुशालमनी पंत, ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर कल्याणी संस्था, मैत्री संस्था गुमानीवाला, तथा प्रयास संस्था गुमानीवाला के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोक गायक रमेश उनियाल की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं नरेंद्र रयाल की कविताओं ने कार्यक्रम में रोनक बनाई।

प्रतिभा सम्मान एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण आचार्य महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि प्रतिभाओं की भूमि है इस भूमि ने अनादिकाल से संपूर्ण भारतवर्ष को एक दर्शन दिया है जिस तरह से हिमालय से निकलने वाली गंगा संपूर्ण भारतवर्ष को शश्स्य श्यामला बनाने का काम करती है ठीक उसी प्रकार से यहां की प्रतिभाये इस राष्ट्र के निर्माण में इस क्षेत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं यह उत्सवों की भूमि है यहां के उत्सव हमेशा उत्साह का संचार करते हैं अनादि काल से ही बड़े-बड़े विद्वानों ने इस धरती में आकर के अनेक ग्रंथों की रचना की है यह पावन भूमि है कल्याणी भूमि है यहां के रंगोत्सव सदैव प्रकृति के रंगों की तरह होते हैं जो हमेशा इस बात के प्रतीक होते हैं कि लोगों में सद्भावना सौहार्द प्रेम भाईचारा के जैसे भाव हमेशा हमेशा बने रहे पूज्य कृष्णचार्य जी महाराज ने संपूर्ण जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जीवन बसंत की तरह हमेशा पवित्रता और पावनता के शिखर तक बनाए रखे शुभकामनाओं के साथ उन्होंने सभी समुदाय को अपना आशीर्वचन दिया समिति के संरक्षक पीके भट्ट एवं समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत उत्तरीय एवं माल्यार्पण से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर होली मिलन समारोह फूलों की होली से खेली गई गुजिया एवं मिठाइयों के साथ अनेक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मैत्री संस्था द्वारा उत्तराखंड की लोक परंपरा पर आधारित मांगल गीत प्रस्तुत किए गए कल्याणी संस्था द्वारा बृज की होली के गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रयास संस्था के द्वारा उत्तराखंड में विलुप्त होती लोक परंपरा को बचाने हेतु विशेष उत्तराखंडी वस्तुओं की प्रदर्शनी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जो अपने में महत्वपूर्ण प्रस्तुति रही है जिसका आनंद संपूर्ण जन समुह ने लिया।

इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज में अनेक क्षेत्रों में सेवा सहयोग करने वाले प्रतिभाओं को उत्तरीय पुष्पा हार प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें नीरजा गोयल, नारायण दत्त थपलियाल, सत्यप्रकाश ममगाई, हेमलता बहन, कुसुम जोशी, संगीता राणा, आसाराम व्यास, सुरेंद्र भंडारी, दर्शनी भंडारी, बीना पुंडीर, नरेंद्र रयाल, रमेश उनियाल, प्रभा थपलियाल, कुसुम जोशी, पुष्पा मित्तल, सुनीता खंडूरी, योगेश्वर सेमवाल, विजयलक्ष्मी आदि को समानित किया गया।

कार्यक्रम में किशोरी पैन्यूली, रीना रांगड़, कमला पंत, कमला नेगी मानवेंद्र भंडारी, संदीप कुलियाल, रमेश बुटोला, टेक सिंह राणा , के साथ स्मपूर्ण समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं जन समुह उपस्थित रहे।

फूलों की होली खेलकर दिया एकजुटता का संदेश

मनीराम रोड स्थित श्री जगन्नाथ आश्रम में हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया गया। इस दौरान फूलों से होली खेली गई। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी।

ब्रह्मलीन हंसदेवाचार्य जी के कृपा पात्र महंत लोकेश दास महाराज की देखरेख में होली पर्व का आयोजन हुआ। महंत लोकेश दास महाराज ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करें।

कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने कहा कि होली पर्व का आयोजन समाज में आपसी तालमेल और भाईचारे को मजबूत बनाता है। इस त्योहार की खासियत यह है कि इसमें सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है। साथ ही इस त्योहार से हमें सभी मतभेदों एवं मनभेदों को छोड़कर एकजुट होकर क्षेत्र के विकास एवं समाज की सेवा के लिए कार्य करना की प्रेरणा भी मिलती है।

इस दौरान फूलों की होली खेली गई और राधा-माधव के भजनों पर भी होल्यार झूमते नजर आए। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, संजय वर्मा, सरोज डिमरी, रवि उनियाल, गोपी तिवारी, निखिल पंत, अमरदेव भट्ट, अभिषेक तिवारी सहित नगर के सभ्रांत नागरिक, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

होली को देखते हुए फूड इंस्पेक्टर ने मिठाईयों के भरे सैंपल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने होली पर्व को देखते हुए तीर्थनगरी की मिष्ठान की दुकानों में छापा मारा। इस दौरान नगर की अलग-अलग दुकानों से पांच मिठाईयों के सैंपल भरे गए। बताया कि सभी सैंपल नोएडा स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ऋषिकेश के क्षेत्र रोड, हरिद्वार रोड और तिलक मार्ग स्थित मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने राजस्थानी स्वीट शॉप से बर्फी और गुजिया, कृष्णा मिष्ठान भंडार से मूंग बर्फी, क्षेत्र रोड में उत्तम स्वीट शॉप से काजू बर्फी ओर सिंधी स्वीट शॉप से भी बर्फी का नमूना लिया गया है। यह सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए नोएडा भेजे जा रहे है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने पांचों राज्यों के पार्टी अध्यक्षों को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने को कहा था। गोदियाल का कहना है कि वो कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करते रहेंगे।

गणेश गोदियाल ने लिखा है कि प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था। आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश कांग्रेस की कमान किसको मिलती है, क्या पार्टी नए चेहरे के साथ जाएगी। नेता प्रतिपक्ष के लिए भी कांग्रेस में माथा पच्ची चल रही है।

अमित शाह से मिलने पहुंचे अनिल बलूनी और कार्यवाहक सीएम धामी


उत्तराखंड का नया सीएम कौन होगा इस पर माथापच्ची जारी है। टी-मैच की तरह नए सीएम की अटकलें पल पल बदलती जा रही हैं। इस बीच दिल्ली में अनिल बलूनी और कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं।


दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठकों के दौर के बीच अनिल बलूनी और कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों नेता संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये भी माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान द्वारा नए सीएम के लिए अनिल बलूनी का नाम फाइनल किया गया है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नही हुई है। माना जा रहा है कि आज रात तक सीएम के नाम पर तस्वीर साफ हो सकती है। बहरहाल बलूनी समर्थकों की मानें तो उन्हें सीएम बनाने की अटकलें बढ़ गई हैं।

छात्र और छात्राओं का शौचालय जल्द बनाया जाए अलगः कुसुम कंडवाल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस मैं अवस्थाओं की शिकायतों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

मंगलवार को महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंची और उन्होंने महाविद्यालय में सभी फैकेल्टियों के साथ स्वच्छता की दृष्टि से छात्र छात्राओं के शौचालयों के अतिरिक्त स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत करउनका समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय में 2000 छात्राएं और 1103 छात्र हैं परंतु वर्तमान समय में एक एक शौचालय है जिन की सफाई के लिए एकमात्र सफाई कर्मी है। इसे देखते हुए महाविद्यालय में एक और शौचालय बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

दौरान अधिकारियों ने कुसुम कंडवाल द्वारा कहां गया कि इस संबंध में जो है एक पत्र की कॉपी उन्हें भी उपलब्ध करा दें ,तो वह स्वयं इस समस्या का समाधान किए जाने का प्रयास करेंगीं ।

इसी के साथ अधिकारियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष से अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग भी की इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा बताए गए निर्देशों का समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज पंत, पुष्कर गौड़, डॉ अशोक मेंदोला, डॉ वीके शर्मा, छात्र नेता विनायक कुमार, रोहित सोनी, अनिरूद्ध शर्मा, दीपक चौधरी, विनीत रतूड़ी, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।

उजपा नेता भाजपा विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में देंगे चुनौती


उजपा नेता कनक धनई ने ऋषिकेश विधानसभा से निर्वाचित होकर आए भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में वह अब हाईकोर्ट की शरण में भी जाने का मन बना चुके है।

आज कनक धनई ने बताया कि विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का मखौल उड़ाया है। बताया कि विधायक की ओर से आचार संहिता के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सरकारी चेक का वितरण किया गया। उक्त चेक बतौर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के शामिल हैं।

धनई ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा आज निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें आयोग से इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक ऋषिकेश की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया है। कहा कि वह इस मामले में जल्द ही उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे।

उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में दस्तावेज स्वरूप चेक एवं उनकी संख्या दर्ज की गई है।

गंगा तट पर होली मिलन कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की ओर से होली मिलन समारोह धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। नगर पालिका मुनी की रेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी जी ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई व संस्था के सचिव एवं महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष श्री दिनेश डबराल ने ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं का स्वागत माला पहनाकर किया।

संस्था के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन दायिनी मां गंगा की निर्मलता व स्वच्छता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। मां गंगा हमारी आस्था ही नहीं संस्कार व भारतीय संस्कृति की भी पहचान है। उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता निर्मलता व अखंडता को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य ही नहीं हमारी पूर्ण जिम्मेवारी भी है हमें गंगा के तटों के किनारे पौधारोपण के साथ-साथ सब को जागरूक करना है जिससे पर्यावरण भी शुद्ध हो सके।हम अपने जन्मदिन वह किसी भी प्रकार के आयोजन में पौधारोपण जरूर करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल सिंह राणा ने कहा कि आज जहां महिला पुरुषों से आगे बढ़कर कार्य कर रही है वहीं आज महिलाएं गंगा की स्वच्छता के लिए भी निरंतर निस्वार्थ भाव से मां गंगा की सेवा कर रही है हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे हमें मातृशक्ति से सीखना चाहिए हर संभव संस्था एवं महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती को सहयोग एवं स्वच्छता के लिए सदैव साथ मिलकर कार्य करने को विश्वास दिलाया।

श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल ने कहा कि आज समिति द्वारा महिलाओं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्य पर्यावरण व नारी शक्ति को साथ लायेंगे एवं जन जागरण के माध्यम से गंगा आरती में आए हुए श्रद्धालुओं को गंगा की निर्मलता एवं स्वच्छता के लिए जागरूक भी फैलेगी। आज संस्था ने गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी गंगा प्रेमियों को सम्मानित किया। सभी का आभार प्रकट करते हुए समय-समय पर गंगा को स्वच्छता अभियान, श्रमदान और निर्मल बनाने के लिए संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर संस्था ने सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षक में पूरा जीवन समर्पित कर चुके पर्यावरणविद श्री एम एन मिश्रा को सम्मानित करते हुए पुष्प हार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गंगा भक्त निर्देशक सोनल पांड्या ने लोगों से पौधरोपण कर उसका संरक्षण करने की अपील करते हुए कहा वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हम पेड़ पौधे, नदी को स्वच्छ रखकर वातावरण को बेहतर बना सकते हैं।

पांड्या ने कहा इस बात की तत्काल आवश्यकता है कि प्रदूषित पानी को स्वच्छ करने के सस्ते तरीके ढूंढ़े जाएं। कम लागत की तकनीक विकसित हो। पानी रिसाइकिल होकर पुनः उपयोग लायक बन सके। कचरे के उपयोग कम लागत की तकनीक से विकसित हो।
इस अवसर पर गंगा भक्त निर्देशक सोनल पांड्या, शांति सिंह, डॉक्टर ज्योति शर्मा, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, सरोज देवी, वंदना देवी ,सुनीता देवी, रीता देवी, सुनीता आप जरा बताना हर्ष पाल मिश्रा आरती चौतन्य उमाया चौतन्य आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कमल सिंह राणा संस्था के अध्यक्ष दिनेश डबराल, संस्था के सचिव महंत रवि प्रपन्नाचार्य, संस्था के ललित पवार, अशोक क्रेजी, गंगा आरती ट्रस्ट के प्रवक्ता हरिओम शर्मा, ज्ञानी जी, सत्येंद्र चौहान, ललित पवार, मनोज मालासी आदि लोग उपस्थित थे।

सभी डीएम प्लास्टिक नुकसानदेह की जानकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए उपलब्ध कराएंः मुख्य सचिव


मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के हेतु गठित स्पेशल टास्क फोर्स के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग जहां एक तरफ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वहीं दूसरी ओर पर्यटन राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने इसके लिए आमजन में जागरूकता फैलाने के साथ ही कुछ विशेष कदम उठाए जाने की बात भी कही।

मुख्य सचिव ने प्लास्टिक बैन की शुरुवात अपने अपने कार्यालयों से शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी शुरुवात सर्व प्रथम सचिवालय से ही शुरू की जाए। सभी जिलाधिकारी भी अपने अपने कार्यालयों ने इसे लागू करें।
मुख्य सचिव ने कहा सभी जिलाधिकारियों को प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए केंद्र और राज्य द्वारा लागू पॉलिसियों का 100 प्रतिशत अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैन पर जानकारी उपलब्ध कराने वाली छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जानकारी का संचार किया जाए। साथ ही, व्यापारियों एवं आमजन को फोटो और वीडियो के माध्यम से बैन और अधिक नुकसानदेह प्लास्टिक की जानकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। इससे होने वाले दुष्प्रभावों को भी फोटो-वीडियो के माध्यम से दिखाया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही, प्लास्टिक के बिजनेस को हतोत्साहित करने के लिए यदि पॉलिसीज में परिवर्तन किए जाने के आवश्यकता है तो किए जाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने अपने जनपदों को प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु लगातार प्रयास किए जाएं।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को सड़कों के दोनों और वर्षों से जमा प्लास्टिक को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पर्यटन प्रदेश में सड़कों, विशेषकर ऐसी सड़कें जहां दोनों और खूबसूरत जंगल हैं, के दोनों और वर्षों से जमा प्लास्टिक पर्यटकों के मन में बहुत ही बुरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सड़कों के दोनों और जमा प्लास्टिक को अगले 10-15 दिन में साफ करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने इसे प्राथमिकता पर लेटे हुए शीघ्र से शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन एवं सचिव दिलीप जावलकर सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

‘द कश्मीर फाइल्स’ देख बोले संगठन महामंत्री अजये, फिल्म मानवीय त्रासदी का जीवंत प्रमाण

कश्मीर की यथार्थ घटनाओं पर आधारित द कश्मीर फाइल्स जिस पर निदेशक विवेक अग्निहोत्री के समक्ष उस समय शालिनी खन्ना ने कई दृश्यों पर आपत्ति उठाई थी। आज वही फिल्म पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड की जनता के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण फिल्म बनती जा रही है, जिसका कारण इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ पहुंचना है। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हाल में पहुंच रहे हैं जिनमें प्रबुद्धजन भी शामिल है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भाजपा चुनाव अभियान मे लगी पूरी टीम के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल देखने के बाद अजेय कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर इसे मानवीय त्रासदी का जीवंत प्रमाण बताया तथा कहा कि इस फिल्म में प्रत्यक्ष रूप से मानवीय घटनाओं का जो चित्रण किया गया है वह अपने आप में महत्वपूर्ण है। यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाती है। फिल्म का मुख्य नायक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कृष्ण पंडित (दर्शन कुमार) एक युवा छात्र की कश्मीर यात्रा पर केंद्रित है जो राधिका मेनन (पल्लवी जोशी) से प्रभावित होकर अपने ही लोगों के नरसंहार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। फिल्म पलायन के आसपास की घटनाओं को नरसंहार के रूप में चित्रित करती है जिसमें भारी संख्या में कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार तथा महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं का यथार्थ चित्रण है।

इस संदर्भ में भाजपा महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने द कश्मीर फाइल्सश् फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। अजेय कुमार ने देहरादून के सिल्वर सिटी सिनेमाघर में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ फिल्म देखी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और दुर्दशा के हालातों को दिखाया गया है। फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी बयां करती है। जब कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया गया था। इस फिल्म में निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के उसी दर्द को परदे पर उतारा है। अब इस फ़िल्म के जरिए लोग उस समय के कश्मीर के हालातों से परिचित हो सकेंगे।

अजेय कुमार की ओर से स्वयं फिल्म देखने के बाद उसके बारे में जानकारी दी गई। अजेय कुमार ने फिल्म देखने के बाद कहा, 1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म श्द कश्मीर फाइल्सश् उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं तथा कलाकारों का धन्यवाद किया जिन्होंने कश्मीर के हिंदुओं की पीड़ा, हालातों और जघन्य दास्तां को करीब से बड़े पर्दे पर उतारा। अजेय कुमार ने कहा कि जिस मार्मिकता तथा यथार्थ के साथ फिल्मांकन किया गया है वह अपने में सराहनीय है। अजेय कुमार के अनुसार फिल्म में किये गये यथार्थ चित्रण को जनता सराह रही है और नम आंखों से सिनेमा हाल से वापस लौट रही है।